trendingNow12743433
Hindi News >>टेक
Advertisement

कमरा बन जाएगा सिनेमा घर! Haier ने लॉन्च किया स्टाइलिश Smart TV, जानिए कीमत और फीचर्स

Haier ने नई OLED TV रेंज लॉन्च की है. C90 मॉडल 55”, 65” और 77” इंच में उपलब्ध है, जबकि C95 मॉडल 55” और 65” इंच में आएगा. आइए जानते हैं कीमत और फीचर्स...

 
कमरा बन जाएगा सिनेमा घर! Haier ने लॉन्च किया स्टाइलिश Smart TV, जानिए कीमत और फीचर्स
Mohit Chaturvedi|Updated: May 05, 2025, 01:19 PM IST
Share

Haier ने भारत में अपनी नई OLED TV रेंज लॉन्च की है. इस सीरीज के तहत Haier C90 OLED और Haier C95 OLED मॉडल्स पेश किए गए हैं. C90 मॉडल 55”, 65” और 77” इंच में उपलब्ध है, जबकि C95 मॉडल 55” और 65” इंच में आएगा. ये टीवी खासतौर पर आधुनिक भारतीय घरों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किए गए हैं, जो शानदार पिक्चर क्वालिटी और प्रीमियम डिजाइन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देते हैं.

दी गई है OLED टेक्नोलॉजी
इन टीवी में OLED टेक्नोलॉजी दी गई है, जो हर पिक्सल को खुद रोशनी देने की कैपेसिटी देती है. इसकी वजह से ब्लैक शेड्स बेहद गहरे और कलर बेहद जीवंत दिखते हैं. इसके साथ ही Dolby Vision IQ और HDR 10+ सपोर्ट के साथ पिक्चर क्वालिटी और ज्यादा शानदार हो जाती है. MEMC टेक्नोलॉजी के चलते फास्ट मूविंग सीन भी स्मूद दिखते हैं.

कैसा है डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो ये टीवी बेजल-लेस हैं और प्रीमियम मेटल स्विवल स्टैंड के साथ आते हैं, जिससे स्क्रीन को अपने देखने के एंगल के हिसाब से घुमाया जा सकता है. ये टीवी देखने में जितने स्टाइलिश हैं, उतने ही परफॉर्मेंस में दमदार भी हैं. Haier ने इन टीवी को भारत में ही मैन्युफैक्चर किया है, जो ‘Make in India’ पहल को मजबूती देता है. साथ ही ये टीवी Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं, जिसमें हैंड्स-फ्री वॉइस कंट्रोल भी मौजूद है. 3GB RAM और 32GB स्टोरेज, WiFi 6, Bluetooth 5.2 और Chromecast व HAICAST जैसे फीचर्स इसे स्मार्ट यूजर्स के लिए परफेक्ट बनाते हैं.

कैसा है साउंड?
साउंड क्वालिटी की बात करें तो C95 मॉडल में Harman Kardon की ट्यूनिंग के साथ Dolby Atmos और 2.1 चैनल का सिस्टम दिया गया है, जो एक सिनेमेटिक एक्सपीरियंस देता है. 77 इंच वाले C90 मॉडल में तो 65W तक का साउंड आउटपुट मिलता है.

गेमर्स के लिए भी ये टीवी शानदार हैं. C95 OLED में 144Hz रिफ्रेश रेट, VRR और ALLM जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो गेमिंग को स्मूद और रेस्पॉन्सिव बनाते हैं. वहीं C90 मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMD FreeSync Premium भी है, जो स्क्रीन टियरिंग और लैग को कम करता है.

इनकी कीमतें ₹1,29,990 से शुरू होती हैं और C95 मॉडल की शुरुआती कीमत ₹1,56,990 रखी गई है. ये टीवी 1 मई से Haier की वेबसाइट, रिटेल स्टोर्स और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होंगे.

Read More
{}{}