trendingNow12815510
Hindi News >>टेक
Advertisement

Haier Refrigerator Review: क्या किचन के लिए बेस्ट है ये फ्रिज? जानिए खूबियां और कमियां

Haier का नया HRB-600MGU1 Lumiere Series फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर काफी चर्चा में है. यह 520 लीटर का फ्रिज उन भारतीय परिवारों के लिए है, जिन्हें एक साथ ज्यादा स्टोरेज, स्मार्ट फीचर्स और किचन के साथ मैच करने वाला डिजाइन चाहिए.

Haier Refrigerator Review: क्या किचन के लिए बेस्ट है ये फ्रिज? जानिए खूबियां और कमियां
Mohit Chaturvedi|Updated: Jun 25, 2025, 01:23 PM IST
Share

गर्मियों में जब गर्मी 45°C तक पहुंच जाती है, तब फ्रिज से मिलने वाली ठंडी राहत ही असली सुकून देती है. ऐसे में एक ऐसा फ्रिज जो सिर्फ कूलिंग न दे, बल्कि आपकी जरूरतों के हिसाब से अपने आप को ढाल ले – क्या वो मुमकिन है? Haier का नया HRB-600MGU1 Lumiere Series फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर यही दावा करता है. यह 520 लीटर का फ्रिज उन भारतीय परिवारों के लिए है, जिन्हें एक साथ ज्यादा स्टोरेज, स्मार्ट फीचर्स और किचन के साथ मैच करने वाला डिजाइन चाहिए. इसकी कीमत लगभग ₹95,000 से ₹1,15,000 के बीच है, जो इसे प्रीमियम सेगमेंट में ले जाता है लेकिन कीमत के हिसाब से यह आपको बहुत कुछ देता है.

Haier Lumiere Series Refrigerator Review: कैसा है डिजाइन?
डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो इसका मिरर ग्लास फिनिश काफी प्रीमियम फील देता है. इसके 4-डोर डिजाइन में ऊपर फ्रिज और नीचे फ्रीजर जोन हैं. यह डिजाइन खासकर बुजुर्गों और महिलाओं के लिए बहुत उपयोगी है क्योंकि अक्सर इस्तेमाल होने वाली चीजें आंखों के स्तर पर मिल जाती हैं और नीचे झुकने की जरूरत नहीं पड़ती.

इस फ्रिज में “Magic Zone” नाम का एक खास फीचर है जो इसे और भी यूनीक बनाता है. यह एक ऐसा जोन है जिसे आप अपनी जरूरत के अनुसार फ्रिज या फ्रीजर में बदल सकते हैं. सब्जियां ज्यादा ले आए? Magic Zone को फ्रिज बना लीजिए. आइसक्रीम स्टॉक करनी है? फ्रीजर मोड पर सेट कर लीजिए.

Smart Sense AI फीचर
इसके अलावा इसमें मौजूद Triple Inverter Compressor और Smart Sense AI इसे न सिर्फ ज्यादा शांत बनाते हैं बल्कि बिजली की भी बचत करते हैं. हमारे रिव्यू के दौरान, दिल्ली की गर्मी और बिजली कटौती में भी इस फ्रिज ने टेम्परेचर को बखूबी बनाए रखा.

कैसी है कूलिंग परफॉर्मेंस?
कूलिंग परफॉर्मेंस बहुत प्रभावशाली है. Multi Air Flow सिस्टम के कारण दूध, दही, सब्जियां और फल सभी लंबे समय तक ताजे बने रहते हैं. हमारा टेस्ट दिखाता है कि पालक और धनिया जैसे पत्तेदार सब्जी भी 7 दिन तक बिना खराब हुए ताजे रहते हैं.

देता है कम शोर
स्मार्ट फीचर्स की बात करें तो इसमें Wi-Fi और HaiSmart ऐप का सपोर्ट है. आप अपने मोबाइल से Magic Zone को कंट्रोल कर सकते हैं, टेम्परेचर सेट कर सकते हैं और फूड इन्वेंट्री भी ट्रैक कर सकते हैं. इसके अलावा, Holiday Mode भी है जो छुट्टियों में पावर सेविंग के साथ कूलिंग बनाए रखता है. शोर की बात करें तो यह रेफ्रिजरेटर लगभग 35 डेसिबल पर चलता है, जो बेहद शांत है. आपके ओपन किचन में यह बिना किसी शोर के आराम से काम करेगा.

बार-बार करना पड़ता है साफ
ऊर्जा खपत भी बहुत कम है. 3-Star BEE रेटिंग के साथ यह साल भर में लगभग 500 यूनिट बिजली की खपत करता है जो इस कैटेगरी के लिए बहुत अच्छा है. साथ ही इसका मिरर ग्लास पैनल थोड़ा मेंटेनेंस मांगता है क्योंकि उस पर फिंगरप्रिंट जल्दी आ जाते हैं.

फाइनल वर्डिक्ट
अगर आप एक ऐसा रेफ्रिजरेटर चाहते हैं जो आपके परिवार की बदलती जरूरतों के साथ तालमेल बिठा सके, तो Haier HRB-600MGU1 एक बहुत मजबूत ऑप्शन है. इसकी स्मार्ट तकनीक, कन्वर्टिबल स्टोरेज, और शानदार डिजाइन इसे इस कीमत में एक बेहतरीन डील बनाते हैं. खासकर उन लोगों के लिए जो अक्सर सब्जी, डेयरी, या जमे हुए सामान स्टॉक करते हैं – यह फ्रिज आपके लिए ही बना है.

Read More
{}{}