trendingNow12678571
Hindi News >>टेक
Advertisement

Happy Holi 2025: WhatsApp पर ऐसे करें अपनों को होली विश, मैसेज देखते ही आ जाएगी मुस्कान

Happy Holi 2025: आजकल लोग सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं, इसलिए आप Instagram, Facebook, Telegram और WhatsApp के जरिए आसानी से बधाइयां भेज सकते हैं. आइए जानते हैं कि आप Happy Holi GIFs और Stickers को WhatsApp पर कैसे भेज सकते हैं...

   
Happy Holi 2025: WhatsApp पर ऐसे करें अपनों को होली विश, मैसेज देखते ही आ जाएगी मुस्कान
Mohit Chaturvedi|Updated: Mar 14, 2025, 11:22 AM IST
Share

रंगों का त्योहार होली हर साल बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस साल होली 13 मार्च को होलिका दहन के साथ शुरू होगी और 14 मार्च को रंगों की होली खेली जाएगी. इस खास मौके पर लोग अपने दोस्तों और परिवारजनों को शुभकामनाएं भेजते हैं. अगर आप भी अपने चाहने वालों को होली की बधाई देना चाहते हैं, तो WhatsApp Stickers, GIFs और Wishes का उपयोग कर सकते हैं. आजकल डिजिटल युग में लोग सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं, इसलिए आप Instagram, Facebook, Telegram और WhatsApp के जरिए आसानी से बधाइयां भेज सकते हैं. आइए जानते हैं कि आप Happy Holi GIFs और Stickers को WhatsApp पर कैसे भेज सकते हैं...

WhatsApp पर Holi GIFs भेजने का तरीका

1. WhatsApp खोलें और उस व्यक्ति या ग्रुप चैट को सेलेक्ट करें जिसे आप GIF भेजना चाहते हैं.
2. मैसेज टाइप करने वाले बॉक्स में स्माइली आइकन पर क्लिक करें.
3. नीचे दिख रहे GIF ऑप्शन पर टैप करें.
4. अब सर्च आइकन पर क्लिक करें और “Happy Holi” टाइप करें.
5. आपको कई होली स्पेशल GIFs दिखेंगे.
6. अपनी पसंदीदा GIF चुनें और सेंड बटन पर टैप करें.

इस तरह आप अपनी होली को और भी रंगीन बना सकते हैं और अपने दोस्तों को आकर्षक GIFs के जरिए शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

WhatsApp पर Holi Stickers भेजने का तरीका

1. WhatsApp ऐप खोलें और उस व्यक्ति या ग्रुप चैट को चुनें जिसे आप स्टिकर भेजना चाहते हैं.
2. चैट बॉक्स के अंदर स्माइली आइकन पर क्लिक करें.
3. GIF के बगल में दिख रहे Stickers आइकन पर जाएं.
4. अब ”+” आइकन पर टैप करें और “More Stickers” ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
5. इसके बाद स्क्रॉल डाउन करें और “Get More Stickers” ऑप्शन पर क्लिक करें.
6. यह आपको Google Play Store पर ले जाएगा.
7. सर्च बार में “Happy Holi Stickers” टाइप करें.
8. अपनी पसंद के Sticker Pack को चुनें और इसे डाउनलोड करके WhatsApp में ऐड करें.
9. एक बार ऐड हो जाने के बाद, My Stickers टैब में जाकर सभी स्टिकर्स को देख सकते हैं.
10. अब अपने पसंदीदा Happy Holi Sticker को चुनें और अपने दोस्तों को भेजें.

WhatsApp Wishes और Status

अगर आप स्टिकर्स या GIFs के बजाय टेक्स्ट मैसेज या स्टेटस के जरिए होली विश करना चाहते हैं, तो आप कुछ क्रिएटिव मैसेज लिखकर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.

Read More
{}{}