trendingNow12678560
Hindi News >>टेक
Advertisement

Holi 2025: स्मार्टफोन में तो नहीं चला गया रंग वाला पानी? टेंशन न लें, इस Trick से हो सकता है ठीक

अगर होली खेलते समय आपका फोन गीला हो जाता है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. कुछ आसान बचाव और सुधार के उपाय अपनाकर आप अपने फोन को सुरक्षित रख सकते हैं. आइए जानते हैं...

Holi 2025: स्मार्टफोन में तो नहीं चला गया रंग वाला पानी? टेंशन न लें, इस Trick से हो सकता है ठीक
Mohit Chaturvedi|Updated: Mar 14, 2025, 12:23 PM IST
Share

होली का त्योहार आते ही रंगों और मस्ती का माहौल बन जाता है. लोग जमकर रंग खेलते हैं, पानी डालते हैं और एक-दूसरे पर गुलाल मलते हैं. लेकिन इसी मस्ती के बीच मोबाइल फोन खराब होने का खतरा भी बढ़ जाता है.खासकर जब अचानक किसी ने पानी डाल दिया हो या रंग फोन के अंदर चला जाए. ऐसे में अगर आप अपने फोन को सही से प्रोटेक्ट नहीं करते, तो यह पूरी तरह से खराब भी हो सकता है. अगर होली खेलते समय आपका फोन गीला हो जाता है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. कुछ आसान बचाव और सुधार के उपाय अपनाकर आप अपने फोन को सुरक्षित रख सकते हैं. आइए जानते हैं कि होली के दौरान फोन को कैसे बचाएं और गीला होने पर ठीक करने के लिए क्या चीजें ट्राई कर सकते हैं...

पानी लगने पर तुरंत करें फोन स्विच ऑफ

अगर आपका स्मार्टफोन भीग जाता है या उसमें पानी चला जाता है, तो सबसे पहले उसे स्विच ऑफ कर दें. फोन ऑन रखने से शॉर्ट सर्किट होने का खतरा बढ़ जाता है. किसी भी हालत में बटन न दबाएं और चार्जिंग पर न लगाएं.

फोन को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का करें इस्तेमाल

फोन को पंखे के नीचे रखकर सुखाएं या फिर हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें. लेकिन ध्यान रखें कि हेयर ड्रायर की गर्म हवा फोन के बहुत करीब न हो, नहीं तो फोन की स्क्रीन या इंटरनल पार्ट्स डैमेज हो सकते हैं.

चावल में रखें फोन (Rice Trick)

अगर आपके पास हेयर ड्रायर नहीं है, तो फोन को सूखे चावल के अंदर रख दें. चावल नमी को सोखने का काम करता है और यह तरीका अक्सर कारगर साबित होता है. फोन को 24 घंटे तक चावल में दबाकर रखें. ध्यान दें कि चार्जिंग पोर्ट, हेडफोन जैक और सिम स्लॉट में चावल के टुकड़े न फंसें. इस तरीके से फोन की नमी जल्दी खत्म हो सकती है.

फोन को वाटरप्रूफ बनाने के लिए करें लेमिनेशन

अगर आप महंगे स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं, तो उसे लेमिनेट कराना एक बढ़िया उपाय है. लेमिनेशन कराने से फोन पानी और रंगों से बचा रहता है. यह तरीका सस्ता भी पड़ता है और फोन लंबे समय तक सुरक्षित रहता है. इसके अलावा मार्केट में लिक्विड प्रोटेक्शन भी उपलब्ध हैं, जिनसे फोन को कोटिंग कर सुरक्षित किया जा सकता है.

पॉलिथिन का करें इस्तेमाल

अगर आपके पास लेमिनेशन का ऑप्शन नहीं है, तो होली खेलते समय फोन को पॉलिथिन में लपेटकर रखें. जिप लॉक बैग या साधारण पॉलिथिन बैग का उपयोग करें. इसे जेब में रखने से पहले अच्छे से बंद कर दें, ताकि पानी अंदर न जाए.

टेप से करें फोन के पोर्ट्स को सील

अगर आपके पास पॉलिथिन नहीं है, तो फोन के चार्जिंग पोर्ट, हेडफोन जैक, स्पीकर और माइक्रोफोन पर टेप चिपका दें. इससे पानी अंदर नहीं जा पाएगा और आपका फोन सुरक्षित रहेगा.

फोन को धूप में सुखाने से बचें

अगर आपका फोन गीला हो गया है, तो इसे सीधे धूप में न रखें. बहुत ज्यादा गर्मी से फोन की स्क्रीन और बैटरी डैमेज हो सकती है. इसे छांव में किसी सूखी जगह पर रखकर सुखाएं.

फोन को झटका देकर पानी निकालने की गलती न करें

कई लोग फोन से पानी निकालने के लिए उसे जोर-जोर से हिलाते हैं या झटका देते हैं, लेकिन यह तरीका गलत है. इससे पानी फोन के अन्य पार्ट्स में फैल सकता है. बेहतर होगा कि फोन को सीधा रखें और उसे खुद सुखने दें.

अगर फोन ठीक न हो तो सर्विस सेंटर ले जाएं

अगर ऊपर दिए गए सभी उपायों के बाद भी फोन ऑन नहीं हो रहा है या कोई दिक्कत आ रही है, तो जल्द से जल्द सर्विस सेंटर जाएं. लोकल टेक्नीशियन के पास जाने से बचें, क्योंकि वे फोन को खोलकर और ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं. अधिकतर ब्रांड्स के ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पानी से खराब हुए फोन को ठीक करने के लिए प्रोफेशनल तरीके अपनाते हैं.

Read More
{}{}