Jio Holi special recharge plan: होली का मजा JioHotstar के साथ दोगुना होने वाला है. कंपनी अपने ग्राहकों के लिए तगड़ा ऑफर लेकर आई है. जिसमें ग्राहकों को मात्र 100 रुपये में JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा.
JioHotstar का सब्सक्रिप्शन लेने का गोल्डन चांस आपके पास है. मात्र 100 रुपये देकर आप JioHotstar का सब्सक्रिप्शन तो ले ही सकते हैं साथ ही आपको डेटा भी मिलेगा. ऐसे में आपके लिए ये ऑफर काफी किफायती साबित हो सकता है.
JioHotstar का सस्ता सब्सक्रिप्शन ऑफर में क्या-क्या मिलेगा
ग्राहकों को जियो के इस प्लान में 5GB डेटा मिलेगा. आप JioHotstar के अलावा WhatsApp के साथ इंटरनेट सर्फिंग में इस डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि डेटा समाप्त होने पर इंटरनेट स्पीड 64kbps तक घट जाएगी.
वैलिडिटी 90 दिन
इस प्लान की खास बात ये है कि ये प्लान 90 दिनों की वैधता के साथ आपको मिलेगा. यानी मात्र 100 रुपये में आप 90 दिनों तो JioHotstar पर जमकर वीडियो देख सकते हैं. हालांकि इस प्लान में वॉइस कॉलिंग और SMS सर्विस नहीं मिलेगी.
कैसे करवाएं रिचार्ज
आप MyJio APP को प्ले स्टोर या App स्टोर से डाउनलोड कर ये रिचार्ज करवा सकते हैं. हालांकि अगर आप किसी थर्ड पार्टी का इस्तेमाल रिचार्ज के लिए करते हैं तो आपको प्लेटफॉर्म फी देनी पड़ सकती है. आपको बता दें कि Ipl का पहला मैच 22 मार्च को खेला जाएगा. ऐसे में इस रिचार्ज के जरिएआप मैच को सस्ते दाम में इंजॉय कर पाएंगे. इतना ही नहीं 90 दिनों तक ये रिचार्ज प्लान आपको मिलेगा यानी 90 दिनों तक Ipl के मैच का फुलऑन मजा आप ले पाएंगे.
ये भी पढ़िए
ये फ्री AI टूल बना देगा होली पर 'चोली' वाली फोटो! बधाई देने के लिए Emoji भी करेगा क्रिएट
होली पर देवर को गिफ्ट देने के लिए भाभी के पास हैं तगड़े ऑप्शन; यहां मिल रही सुपर से ऊपर डील!