Smartphone Tips: नई-नई जगहों पर जाना जितना रोमांचक होता है उतना ही चुनौतियों से भरा भी होता है. डिजिटल वर्ल्ड में सबसे ज्यादा चिंता होटल के कमरों में छिपे हुए कैमरों की होती है.
होटल में छिपे कैमरे का कैसे पता लगाएं
होटल में छिपे कैमरे की वजह से गोपनीयता और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा तो होता ही है, साथ ही वीडियो रिकॉर्डिंग के लीक होने का डर भी बना रहता है. ऐसे में होटल के कमरे में हिडन कैमरे यानी छिपे हुए कैमरे का पता लगाने के लिए आप अपने Smartphone की मदद ले सकते हैं. कुछ आसान तरीकों से हिडन कैमरे के बारे में पता लगाया जा सकता है.
ज्यादातर हिडन कैमरे इन्फ्रारेड (IR) लाइट का इस्तेमाल करते हैं जो सामान्य आंखों से नहीं दिखती. अपने स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरे से कमरे के हर कोने में स्कैन करें (खासतौर पर smoke detector, AC vent, switch board, टीवी, घड़ी पर) अगर कोई बिना वजह चमकती पर्पल/सफेद लाइट दिखे, तो वहां IR कैमरा हो सकता है.
हिडन कैमरा डिटेक्टर Apps का इस्तेमाल करें
आपके स्मार्टफोन में कई Apps हिडन कैमरों का पता लगाने में मददगार साबित हो सकते हैं. ये Apps छिपे हुए डिवाइस की पहचान करने के लिए फोन के कैमरे और सेंसर का यूज करते है. इन्फ्रारेड लाइट, चुंबकीय क्षेत्र और असामान्य संकेतों को ये Apps स्कैन करते हैं.
कमरे की लाइट बंद करके कैमरा लेंस चेक करें
कमरे की सारी लाइटें बंद कर दें. अपने मोबाइल की टॉर्च ऑन करें और धीरे-धीरे हर चीज पर रोशनी से चेक करें. अगर किसी जगह से छोटा सा ग्लास रिफ्लेक्शन दिखे तो वहां कैमरा हो सकता है.
ये भी पढ़िए
आप तो नहीं कर रहे टॉयलेट में मोबाइल का इस्तेमाल? जानें कितना है ये खतरनाक
कितने सोलर पैनल लगाने पर 1.5 Ton वाले AC नहीं चूसेंगे बिजली; ऐसे बचाएं 4000 रुपये!