Google के CEO सुन्दर पिचाई कंपनी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को बहुत महत्व देते हैं. वो न सिर्फ Google यूजर्स के लिए AI वाले टूल्स बना रहे हैं बल्कि अपने बच्चों की पढ़ाई में भी AI का इस्तेमाल कर रहे हैं. हाल ही में Bloomberg को दिए एक इंटरव्यू में, उनसे पूछा गया कि वो घर पर बच्चों के साथ AI का इस्तेमाल कैसे कर रहे हैं.
बच्चों को पढ़ाने के लिए करते हैं AI का इस्तेमाल
Google के CEO सुंदर पिचाई बताते हैं कि वो घर पर अपने बच्चों की पढ़ाई में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करते हैं. वो बताते हैं कि वो अपने बेटे के होमवर्क में उसकी मदद के लिए Google Lens इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने हंसते हुए बताया. 'कभी-कभी वो मुझसे गणित के सवालों में मदद मांगता है. ऐसे में मैं थोड़ा सा चालाकी करता हूं. दिखावा करता हूं कि मैं खुद सोच रहा हूं, पर असल में मैं भी Google Lens की मदद से जवाब ढूंढने की कोशिश कर रहा होता हूं.' गौरतलब है कि सुन्दर पिचाई एक बेटे और एक बेटी के पिता हैं.
बोले- AI अभी शुरुआती दौर में
AI को लेकर हर तरफ काफी चर्चा हो रही है. इस बारे में सुन्दर पिचाई का कहना है कि टेक्नोलॉजी के मामले में हमेशा शुरुआत में काफी उत्साह होता है और AI के साथ भी ऐसा ही है. उन्होंने कहा, 'हम अभी भी शुरुआती दौर में हैं. आगे काफी लंबा रास्ता तय करना है. इस दौरान उत्साह और जुनून बना रहेगा. लेकिन मेरा मानना है कि हम इसके लिए तैयार हैं.' साथ ही, पिचाई ने इस बारे में भी बात की कि कैसे कथित तौर पर उनकी कंपनी चैटबॉट के मामले में OpenAI और Microsoft से पीछे रह गई.
उन्होंने कहा, 'गूगल खोज शुरू करने वाली पहली कंपनी नहीं थी. ईमेल लाने वाली भी नहीं थी और ना ही इंटरनेट ब्राउजर बनाने वाली पहली कंपनी थी. उसी तरह AI के मामले में भी हम अभी शुरुआती दौर में ही हैं.' दूसरी AI कंपनियों जैसे माइक्रोसॉफ्ट और OpenAI से हो रहे मुकाबले के बारे में उन्होंने बताया कि टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हमेशा आपस में रेस लगी रहती है.