trendingNow12698328
Hindi News >>टेक
Advertisement

एलन मस्क के Grok से पूछे गए सवालों की चुटकियों में हट सकती है हिस्ट्री! 5 स्टेप्स में बनेगा काम

Delete History From Grok: एलन मस्क के Grok से पूछे गए सवालों की चुटकियों में हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए सिर्फ आपको 5 स्टेप्स को फॉलो करने की जरूरत होगी.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Mar 29, 2025, 06:26 AM IST
Share

How To Delete History From Grok: Ai यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से कई कामों को करने में मदद मिल रही है. किसी विषय पर जानकारी चाहिए हो या फिर फोटो को जनरेट करना हो ऐसे कई काम एआई के जरिए किए जा सकते हैं.

ज्यादातर लोग करते हैं AI टूल ग्रोक का इस्तेमाल

इतना ही नहीं किसी टॉपिक पर स्क्रिप्ट लिखने में भी एआई मदद कर सकता है. एआई का इस्तेमाल के जरिए फोटोज को वीडियो में भी बदला जा सकता है. कई एआई टूल ऐसे हैं जो वीडियो एडिटिंग में भी आपकी मदद कर सकते हैं. कुछ मुख्य Ai टूल जिनका ज्यादातर लोग इस्तेमाल करना पसंद करते हैं उनमें चैटजीपीटी (ChatGPT), डीपसीक (DeepSeek) और ग्रोक Grok का नाम शामिल है.

Grok से पूछे गए सवालों की हो सकती है हिस्ट्री डिलीट

एलन मस्क के Grok से पूछे गए सवालों की हिस्ट्री डिलीट भी की जा सकती है. ये Ai प्लेटफॉर्म पर हिस्ट्री डिलीट करने का ऑप्शन यूजर को देता है. हालांकि इसके लिए आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को डेक्सटॉप से लॉग इन करना होगा. 

Grok से पूछे गए सवालों की हिस्ट्री कैसे डिलीट करें

सबसे पहले X अकाउंट को डेक्स्टॉप से लॉगइन करें.

इसके बाद लेफ्ट हैंड साइड पर दिख रहे Grok पर टैप करें.

राइट हैंड साइड में ऊपर की और आपको History का ऑप्शन दिखाई देगा.

इस पर टैप करते ही आपको सारी हिस्ट्री शो हो जाएगी.

जिस भी हिस्ट्री को डिलीट करना है उसके पास दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करें. यहां आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे Rename और Delete. डिलीट पर टैप करते ही हिस्ट्री हट जाएगी.

ये भी पढ़िए 

वीकेंड पर होगी फुल मौज! एक क्लिक में देखें Airtel, Jio और Vi के सबसे सस्ते फ्री OTT वाले प्लान्स की लिस्ट

आंखों पर ज्यादा दबाव पड़ने नहीं देगा Youtube का ये फीचर! फटाफट ऑन करने का जानें तरीका

 

Read More
{}{}