WhatsApp Tips: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp के जरिए कई वीडियो और फोटोज को एक साथ शेयर किया जा सकता है. जिस भी फोटो या वीडियो को भेजना है गैलरी में से सलेक्ट किया और भेज दिया. इसके अलावा आप लाइव भी फोटो या वीडियो बनाकर भेज सकते हैं. ऐसे कई फीचर्स WhatsApp पर मौजूद हैं.
कई बार WhatsApp पर ज्यादा वीडियो या फोटोज शेयर करने से स्टोरेज की समस्या हो जाती है. इस वजह से फोन भी हैंग होने लगता है. आप आसानी से WhatsApp पर हैवी वीडियो फाइल्स को देख सकते हैं और बिना काम की फाइल को डिलीट कर सकते हैं. इससे WhatsApp पर स्टोरेज की समस्या दूर हो सकती है.
दरअसल, WhatsApp पर "Manage Storage" का ऑप्शन आपको स्टोरेज स्पेस को बेहतर तरीके से कंट्रोल करने में मदद करता है. जब आप WhatsApp पर बहुत सारे फोटोज, वीडियो और अन्य मीडिया शेयर करते हैं, तो ये फाइल्स आपके फोन की स्टोरेज में जमा हो जाती हैं, जो समय के साथ काफी जगह ले सकती हैं.
Manage Storage ऑप्शन के जरिए आप यह देख सकते हैं कि आपके WhatsApp में कौन सी फाइल्स सबसे अधिक स्टोरेज इस्तेमाल कर रही हैं और उन फाइल्स को आसानी से मैनेज या डिलीट कर सकते हैं.
कैसे करें WhatsApp पर "Manage Storage" का ऑप्शन का यूज
सबसे पहले WhatsApp ओपन करें.
इसके बाद WhatsApp की सेटिंग्स में जाएं.
यहां आपको Storage And Data पर टैप करना है.
यहां आपको Manage Storage पर टैप करना है.
यहां आपको Larger Than 5 MB वाल फाइल्स को चुनना होगा.
नीचे लेफ्ट कॉर्नर पर दिख रहे sort by आइकन पर टैप कर के यहां से Largest को चुन लें.
इसके बाद राइट कॉर्नर पर शो हो रहे Select पर टैप कर के नीचे की ओर राइट कॉर्नर पर शो हो रहे डिलीट के आइकन पर टैप कर के वीडियो को डिलीट कर दें.
ये भी पढ़िए
इस छोटी सी भूल से AC मशीन हो जाएगी तबाह; इस्तेमाल करने के बाद 85% लोग दोहराते हैं गलती!
ये है ऑल इन वन प्लान! Netflix, Amazon Prime और JioHotstar के साथ कॉलिंग और SMS का भी मजा