Apple MacBook Pro का खरीदना का बेशक कई लोगों का सपना होगा, लेकिन इसे खरीदने का मतलब है पूरा बजट हिल जाना. भारत में ऐसी बड़ी बचत की उम्मीद करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, लेकिन वियतनाम में MacBook की खरीदारी करने वालों के लिए स्थिति थोड़ी अलग है. वहीं MacBook Pro खरीदकर भी हजारों रुपये बचाए जा सकते हैं. ऐसी ही समझदारी एक भारतीय शख्स ने दिखाई है, जब उन्होंने शॉपिंग करते हुए MacBook Pro पर करीब पूरे 36,500 रुपये की बचत कर ली.
Reddit यूजर ने अनोखी कहानी
हाल ही में भारत के एक Reddit यूजर ने उस समय सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया, जब उन्होंने बताया कैसे उन्होंने MacBook Pro खरीदकर भी हजारों का फायदा कर लिया. उन्होंने शेयर किया कि कैसे वियतनाम से MacBook Pro खरीदकर भारत की तुलना में मोटी रकम बचाई जा सकती है. उन्होंने बताया कि भारत में Apple प्रोडक्ट्स पर लगने वाले ऊंचे आयात शुल्क, GST और अतिरिक्त प्रीमियम कीमतों से बचने के लिए उन्होंने Hanoi की विशेष यात्रा की योजना बनाई थी.
जानें अनुभव
यूजर ने बहुत सस्ती राउंड-ट्रिप फ्लाइट ढूंढ़ी और फिर वियतनाम पहुंचने के बाद अपनी पसंद की डील पाने के लिए 15 से भी ज्यादा दुकानों की खाक छानी. यह अनुभव न केवल स्मार्ट शॉपिंग का उदाहरण है, बल्कि उन लोगों के लिए एक बेहतरीन गाइड भी बन सकता है जो सीमित बजट में प्रीमियम गैजेट्स खरीदना चाहते हैं. Reddit यूजर ने न सिर्फ MacBook Pro की खरीदारी में बड़ी बचत की, बल्कि अपना ट्रैवल एक्सपीरियंस को भी स्मार्ट तरीके से प्लान किया. उन्होंने दूसरों को सलाह दी कि वियतनाम में खरीदारी करते समय VAT रिफंड की प्रक्रिया को समझना बेहद जरूरी है.
जरा सावधान हो जाओ ऑनलाइन ग्रॉसरी खरीदने जाने वालों! हर महीने दर्ज हो रही शिकायतें
इंटरनेशनल ट्रिप के साथ MacBook Pro
बता दें कि भारत में जहां 24GB RAM वाले MacBook Pro की 1,85,000 में रुपये है, वहीं वियतनाम में VAT रिफंड के बाद यही मॉडल उन्हें सिर्फ 1,48,500 रुपये में मिल गया. उन्होंने इस ट्रिप में 11 दिन Hanoi में बिताए और पूरा सफर, जिसमें फ्लाइट, होटल और लैपटॉप शामिल थे, का कुल खर्च 1,97,000 रुपये रहा. इस हिसाब से देखा जाए तो यूजर ने सिर्फ 48,000 रुपये में एक इंटरनेशनल वेकेशन भी एन्जॉय कर लिया. हालांकि लास्ट खर्च भारत में खरीद की तुलना में 12,000 रुपये ज्यादा था, लेकिन MacBook के साथ एक इंटरनेशनल छुट्टी मिलना काफी शानदार डील कही जा सकती है.