trendingNow12699453
Hindi News >>टेक
Advertisement

कैसे अलग है Ghibli से Avatar इमेज? जानें दोनों तरह की फोटोज बनाने का फ्री तरीका

How Avatar different from Ghibli: कैसे अलग है Ghibli से Avatar इमेज? जानिए दोनों में मुख्य अंतर क्या है. साथ ही दोनों ही तरह की इमेज को आप कैसे फ्री में जनरेट कर सकते हैं.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Mar 30, 2025, 06:32 AM IST
Share

How is Avatar image different from Ghibli: सोशल मीडिया पर घिबली (Ghibli) आर्ट जमकर वायरल हो रहा है. लोग इस तरह की फोटोज जनरेट कर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. घिबली इमेज से पहले सोशल मीडिया पर Avatar इमेज लोगों को पंसद आई थी. आपको बताते हैं दोनों ही तरह की इमेज में क्या अतंर है और दोनों ही इमेज को फ्री में कैसे बनाया जा सकता है.

क्या है Ghibli इमेज स्टाइल

OpenAI ने अपना नया इमेज जनरेशन टूल GPT-4o हाल ही में यूजर्स के लिए पेश किया. जिसके बाद कई यूजर्स ने अपनी फोटो को Ghibli स्टाइल में बदलकर सोशल मीडिया पर शेयर किया.लोग अपनी फोटोज को Ai की मदद से घिबली इमेज में बदल सकते हैं. Ghibli इमेज, Ai टूल GPT-4o यूजर्स जनरेट कर सकते है

-घिबली स्टाइल इमेज में 2D एनीमेशन का इस्तेमाल होता है.

-इसमें आर्टवर्क  बहुत सॉफ्ट, पेंटिंग-जैसा और डिटेल्ड होता है.

-घिबली स्टाइल इमेज में नेचुरल, वॉटरकलर-स्टाइल शेडिंग का ज्यादा इस्तेमाल होता है.

कैसे कर सकते हैं  Ghibli जैसी फ्री में इमेज क्रिएट

Grok एआई टूल के जरिए फ्री में Ghibli जैसी इमेज बनाई जा सकती है. इसके लिए सबसे पहले X अकाउंट को लैपटॉप से लॉगइन करें. यहां लेफ्ट हैंड साइड पर दिख रहे Grok के आइकन पर क्लिक करें. नीचे की ओर अटेचमेंट के ऑप्शन को चुनकर फोटो को अटैच करें. फोटो को सीधा कॉपी कर के पेस्ट भी किया जा सकता है. इमेज अटैच करने के बाद Convert to Ghibli लिखना होगा. ऐसा करते ही  Ghibli जैसी इमेज जनरेट हो जाएगी. 

क्या है Avatar स्टाइल इमेज

अवतार (Avatar) स्टाइल इमेज कंप्यूटर-जनरेटेड इमेजरी (CGI) का इस्तेमाल होता है. यानी ऐसी इमेज पूरी तरह कंप्यूटर-जनरेटेड (CGI) 3D एनिमेशन पर आधारित होती है. इस तरह की इमेज में हाई-डेफिनिशन और फोटोरियलिस्टिक टेक्स्चर का इस्तेमाल होता है. इस तरह की इमेज ज्यादा रियलिस्टिक दिखाई देती है यानी असल फोटो से काफी हद तक मिलती जुलती होती है. 

कैसे करें फ्री में Avatar स्टाइल इमेज जनरेट?

-आईफोन यूजर्स सबसे पहले WhatsApp ओपन करें और सेटिंग्स में जाएं.

- प्रोफाइल के नीचे की ओर आपको Avatar का ऑप्शन दिखाई देगा.

-इसके बाद Create Your Avatar पर क्लिक करें

-Create From Selfie पर टैप करें.

-फोटो  लेते ही Avatar इमेज जनरेट हो जाएगी.

-Body Type चुनकर Save And Continue करें.

आप चाहें तो Avatar इमेज की ड्रेस, हेयर स्टाइल,भी  भी चुन सकते हैं और ऐसा कर के ऊपर ही ओर राइट कॉर्नर में शो हो रहे Save के ऑप्शन को टैप करें. आपकी Avatar इमेज जनरेट हो जाएगी.

ये भी पढ़िए 

एलन मस्क के Grok से पूछे गए सवालों की चुटकियों में हट सकती है हिस्ट्री! 5 स्टेप्स में बनेगा काम

इस 'पेच' के फंसने से यूजर नहीं करेंगे Telegram पर Grok का यूज! क्या तोड़ निकालेंगे एलन मस्क?

Read More
{}{}