trendingNow12754285
Hindi News >>टेक
Advertisement

कैसी है यूरोप में ऑफिस की Life? नहीं मांगनी पड़ती छुट्टी की 'भीख', मिलता है iPhone और...

जानें, कैसी है यूरोप में ऑफिस की Life? वहां ऑफिस में छुट्टी लेना कर्मचारी का अधिकार होता है. इसके अलावा वहां काम करने वाले शख्स को नया iPhone भी मिलता है.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: May 12, 2025, 01:37 PM IST
Share

How is office life in Europe: स्वीडन में काम करने वाले एक भारतीय सॉफ्टवेयर डेवलपर का इंस्टाग्राम पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है. पोस्ट में सॉफ्टवेयर डेवलपर ने स्वीडिश कंपनी में काम करते हुए मिलने वाले कॉर्पोरेट फायदों के बारे में डिटेल से बताया है.

पोस्ट में कर्मचारी को मिलने वाले पेड़ लीव, वेलनेस अलाउंस (स्वास्थ्य भत्ता) के साथ मिलने वाले कई अन्य लाभों के बारे में बताया गया है. इस वायरल पोस्ट को जमकर शेयर किया जा रहा है. पोस्ट को आशुतोष नाम के शख्स ने इंस्टा पर शेयर किया है.

@roamwithashutosh नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक छोटा सा वीडियो शेयर किया. जिसमें यूरोप (स्वीडन) में एक कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा दिए जाने वाले फायदों के बारे में बताया गया. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "यूरोप में कॉर्पोरेट ऑफिस में एक कर्मचारी को क्या-क्या लाभ मिलते हैं, खास तौर पर नॉर्डिक देशों में. आपको पता होना चाहिए कि यह एक या दो कंपनियों के लिए नहीं है ज्यादातर कंपनियां, चाहे छोटी हों या बड़ी, आपको ये लाभ देती हैं.''

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ashutosh Samal 

वीडियो में बताया गया है कि वहां के कर्मचारियों को सालाना 30 दिन की पेड लीव मिलती है, पब्लिक हॉलिडे से पहले आधे दिन की छुट्टी होती है. उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी जिम मेंबरशिप, मसाज और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 40,000 रुपये देती है. इसके अलावा वहां की कंपनी 50,000 रुपये तक का पेमेंट करके कर्मचारी को घर से काम करने की व्यवस्था करने में भी मदद करती है. साथ ही कर्मचारी को नया आईफोन भी मिलता है.  भारतीय यूजर्स इंस्टाग्राम पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने मजाक में लिखा, "छुट्टी लेना हक है, लेकिन यहां मैनेजर को पहले मनाना पड़ता है.''

ये भी पढ़िए 

Reels या Youtube के लिए करनी है Video रिकॉर्ड? फोन में स्टोरेज की कमी को दूर करेगी ये ट्रिक

200 रुपये से भी कम में Sony LIV समेत  10 OTT प्लेटफॉर्म का मिलेगा एक्सेस! नहीं पता होगा Jio का ये वाला रिचार्ज
 

Read More
{}{}