trendingNow12706424
Hindi News >>टेक
Advertisement

24 घंटे में अपने आप मिट जाएगा WhatsApp पर भेजा गया मैसेज, ये ट्रिक मिटा देगी सारी फिक्र!

WhatsApp Tips: 24 घंटे में अपने आप WhatsApp पर भेजा गया मैसेज मिट जाएगा. इसके लिए आपको WhatsApp के एक फीचर को ऑन करना होगा. जानिए इस फीचर की मदद से कैसे टाइम लिमिट सेट कर सकते हैं.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Apr 05, 2025, 11:43 AM IST
Share

WhatsApp Tips and Tricks: WhatsApp के कई शानदार फीचर्स के बारे में ज्यादातर लोगों को पता नहीं है. ऐसा ही WhatsApp पर एक फीचर मौजूद है जिसका इस्तेमाल कर के 24 घंटे में भेजा गया WhatsApp का मैसेज अपने आप हट जाएगा. 

इसके लिए आपको WhatsApp डिसअपीयरिंग मैसेज (Disappearing Messages) को ऑन करना होगा और इसमें टाइम सेट करना होगा. ऐसा करते ही भेजे गए मैसेज अपने आप तय समय बाद डिलीट हो जाते हैं, यानी वो चैट में स्थायी रूप से नहीं रहते. 

इस फीचर का इस्तेमाल करने पर आप टाइम सेट कर सकते हैं कि चैट पर से मैसेज कितने दिन में हट जाए. यानी आप चाहें तो 7 दिन, 24 घंटे, या 90 दिन का टाइम सेट कर सकते है. यह फीचर इंडिविजुअल या ग्रुप चैट दोनों में इस्तेमाल किया जा सकता है. आपको बताते हैं कि कैसे आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

क्यों जरूरी है ये फीचर?

दरअसल, WhatsApp पर प्राइवेसी बनाए रखने के लिए ये फीचर WhatsApp यूजर्स को मिलता है. साथ ही अगर फोन में स्टोरेज की समस्या है तो भी आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

कैसे ऑन करें WhatsApp Disappearing Messages

सबसे पहले WhatsApp ओपन करें.

इसके बाद उस चैट पर जाएं जिसमें फीचर ऑन करना है.

इसके बाद प्रोफाइल आइकन पर टैप करें.

यहां आपको Disappearing Messages का ऑप्शन चुनना होगा.

इसके बाद टाइम चुनें. आप चाहें तो  24 घंटे, 7 दिन या 90 दिन का ऑप्शन चुन सकते हैं.

इसके बाद Done कर दें. अब आपके भेजे गए मैसेज चुने गए समय के बाद अपने आप हट जाएंगे.

ये भी पढ़िए

फेसबुक पर दिनभर Videos देखने पर भी नहीं खत्म होगा डेटा! कमाल की ट्रिक बचा लेगी एक्सट्रा खर्चा

इन शहरों में शुरू हो चुकी है BSNL 5G नेटवर्क की टेस्टिंग; जल्द फास्ट इंटरनेट चलाने का आएगा मजा 

 

 

Read More
{}{}