trendingNow12732431
Hindi News >>टेक
Advertisement

iPhone 15 और 16 पर पाकिस्तानियों को देनी पड़ती है कितनी कस्टम ड्यूटी? इतने में तो भारत में 2 आईफोन खरीद लेंगे

iPhone 16 & iPhone 15 Custom Duty in Pakistan: जानिएiPhone 16 और iPhone 15 पर पाकिस्तानियों को कितनी कस्टम ड्यूटी देनी पड़ती है? इतने में तो भारत में 2 फोन खरीदे जा सकते हैं,

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Apr 27, 2025, 11:19 AM IST
Share

iPhone 16, iPhone 15 Custom Duty in Pakistan: पाकिस्तान के सीमा शुल्क मूल्यांकन निदेशालय (Directorate General of Customs Valuation ) ने हाल ही में लॉन्च किए गए iPhone 16 के साथ 187 Apple आईफोन के आयात के लिए नई कस्टम ड्यूटी लागू की है.

यह कदम 2025 के वैल्यूएशन के जारी होने के बाद उठाया गया है.  कलेक्टरेट ऑफ कस्टम (एयरपोर्ट) ने इसको लेकर इस्लामाबाद में अनुरोध किया. वहीं स्टेकहोल्डर्स ने नए आईफोन मॉड्ल्स को शामिल करने के साथ अपडेट पर जोर दिया.

आईफोन 16 सीरीज पर पाकिस्तान में कस्टम ड्यूटी
Model Storage Custom Duty (PKR)
iPhone 16 128GB 186,100
iPhone 16 256GB 214,500
iPhone 16 512GB 268,250
iPhone 16 Plus 128GB 214,400
iPhone 16 Plus 256GB 243,000
iPhone 16 Plus 512GB 294,500
iPhone 16 Pro 128GB 246,400
iPhone 16 Pro 256GB 274,500
iPhone 16 Pro 512GB 330,500
iPhone 16 Pro 1TB 387,800
iPhone 16 Pro Max 256GB 300,500
iPhone 16 Pro Max 512GB 358,000
iPhone 16 Pro Max 1TB 412,500
iPhone 16c 128GB 165,500
iPhone 16c 512GB 249,500
iPhone 16e 256GB 193,400

आईफोन्स के पिछले सीमा शुल्क मूल्यांकन में एक साल से अधिक समय तक कोई बदलाव नहीं हुआ था. कई पुराने iPhone मॉड्ल्स की Apple ने मैन्युफैक्चरिंग भी बंद कर दी है. जिसकी कीमत को कम किया जाना था. संशोधित सीमा शुल्क मूल्यों को निर्धारित करने के लिए, निदेशालय ने सीमा शुल्क अधिनियम, 1969 की धारा 25 और 25A के मुताबिक हाल के आयात डेटा, वर्तमान बाजार की कीमतों का एनालिसिस किया. अधिकारियों की माने तो नई वैल्यूएशन पर चर्चा करने के लिए स्टेकहोल्डर्स के साथ कई बैठकें की गईं. एक सीमा शुल्क अधिकारी की माने तो स्टेकहोल्डर्स ने नए iPhone 16 सीरीज को शामिल करने की मांग की. साथ ही पुराने मॉडलों की पर शुल्क कम करने की मांग की गई.

iPhone 15 सीरीज पर पाकिस्तान में कस्टम ड्यूटी
Model Storage Custom Duty (PKR)
iPhone 15 128GB 168,600
iPhone 15 256GB 193,368
iPhone 15 512GB 241,460
iPhone 15 Plus 128GB 193,368
iPhone 15 Plus 256GB 218,580
iPhone 15 Plus 512GB 265,245
iPhone 15 Pro 128GB 221,190
iPhone 15 Pro 256GB 246,480
iPhone 15 Pro 512GB 298,860

स्टेकहोल्डर्स से उनके दावों की पुष्टि के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स मांगे गए. निदेशालय ने नए सीमा शुल्क मूल्यों को अंतिम रूप देने से पहले 90 दिनों के आयात डेटा का एनालेसिस किया.

गौरतलब है कि भारत में अमेजन पर आईफोन 15 का (128 जीबी) वैरिएंट 61,390 रुपये में मिल रहा है. डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत को और कम किया जा सकता है. पाकिस्तान में आईफोन 15 के (128 जीबी) वैरिएंट पर जितनी कस्टम ड्यूटी है उतने में दो आईफोन आ सकते हैं.

ये भी पढ़िए 

कहीं आपकी लोकेशन तो नहीं की जा रही ट्रैक? इस तरह तुरंत चल जाएगा पता

Airtel, Jio और Vi के इन 'छोटू रिचार्ज' से लगेगा वीकेंड में एंटरटेनमेंट का छौंका!
 

Read More
{}{}