Sundar Pichai Security Expenses By Google: अल्फाबेट गूगल (Google) की पैरेंट कंपनी है. भारतीय मूल के सुंदर पिचाई कंपनी की CEO है. उनकी सैलरी भी करोड़ों रुपये हैं. इसके अलावा सुंदर पिचाई की सिक्योरिटी का भी पूरा ध्यान कंपनी रखती है.
गूगल करता है सुंदर पिचाई की सुरक्षा में मोटा खर्चा
जहां भी सुंदर पिचाई जाते हैं उनके साथ सिक्यारिटी टीम भी जाती है जो हर समय उनकी सुरक्षा में तैनात रहती है. पिचाई की सुरक्षा में कंपनी करोड़ों रुपये खर्चा करती है. पिछले साल के आंकड़ों के मुताबिक, 2023 की तुलना में 2024 में सुंदर पिचाई की सेफ्टी के लिए गूगल ने मोटी रकम खर्च की है.
कितना है सुंदर पिचाई की सिक्योरिटी का खर्चा
US सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन को गूगल (Google) ने बताया है 2024 में 8 मिलियन डॉलर (लगभग 68 करोड़ रुपये) सुंदर पिचाई की सुरक्षा के लिए खर्च किए गए. रिपोर्ट की माने तो पिचाई की सेफ्टी का खर्चा ही 22 फीसदी बढ़ा है. उनकी सुरक्षा पर 6.78 मिलियन डॉलर (लगभग 57.48 करोड़ रुपये) साल 2023 में खर्च किए गए थे.
रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी का कहना है कि सुंदर पिचाई की जॉब प्रोफाइल की वजह से खर्चा करना जरूरी है. सुंदर पिचाई की के घर की सुरक्षा, गाड़ियों और यात्रा के दौरान इस रकम को खर्च किया जाता है. टॉप अधिकारियों की सैलरी भी गूगल ने बढ़ाने की बात कही है. करीब 5 फीसदी की बढ़ोतरी गूगल के फुल टाइम कर्मचारियों की सैलरी में हुई है.
गूगल को मिल रही Ai कंपनियों से चुनौती
बता दें कि कई Ai कंपनियों से गूगल को चुनौती मिल रही है.अमेरिका में तेजी से ओपनएआई, परप्लेक्सिटी जैसी कंपनियां उभर रही हैं. इन वजह से गूगल Ai पर पूरी तरह से फोकस होकर वर्क कर रहा है.
ये भी पढ़िए
Split AC से कमरे के अंदर टप-टप कर के बह रहा पानी; इन तरीकों से जड़ से होगी समस्या दूर!
क्या आपका बच्चा दिनभर खेलता है SmartPhone में गेम? खतरे जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन!