trendingNow12733692
Hindi News >>टेक
Advertisement

1 महीना रोज चलाया 8 घंटे AC तो कितना पड़ेगा जेब पर असर? इस तरह मिलेगा जवाब

1 महीना अगर 8 घंटे रोज AC चलाया जाए तो कितना बिल आएगा. इस बारे में सरकारी वेबसाइट के जरिए आप पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Apr 28, 2025, 12:37 PM IST
Share

Ac Bill Night Calculation: जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे-वैसे एसी का इस्तेमाल का भी लोग ज्यादा कर रहे हैं. कई लोग तक 24 के 24 घंटे घरों में एसी का यूज कर रहे हैं. क्या आपको पता है कि अगर का यूज पूरे महीने 8 घंटे किया जाए तो इससे बिजली का बिल कितना आएगा?

BSES के वेबसाइट से लें मदद

1 महीने अगर 8 घंटे AC का यूज किया जाए तो एसी के बिल की गणना आप सरकारी वेबसाइट से कर सकते हैं. इस बारे में बीएसईएस (BSES) यमुना पावर लिमिटेड की साइट https://www.bsesdelhi.com/web/bypl/energy-calculator पर जाकर पता किया जा सकता है. इसका प्रोसेस बेहद आसान है.

वेबसाइट पर जाने के बाद  कूलिंग (Cooling) वाले आइकन पर टैप करें.  इसके बाद एक्‍चुअल लोड (Actual Load) एंटर करें. अगर चाहें तो सबसे ज्यादा 2400 लोड  एंटर कर सकते हैं.

इसके बाद चलने वाले एसी की संख्या दर्ज करें, साथ ही एक दिन में कितने घंटे एसी का इस्तेमाल होगा इस बारे में जानकारी एंटर करें. अगर आप 8 घंटे एसी का यूज करते हैं तो यहां 8 ऑवर्स दर्ज करें. ऊपर की ओर आपको चूज नंबर ऑफ डेज का ऑप्‍शन  (Choose number of day(s) )शो होगा. यहां से 30 दिन का ऑप्शन चुने. ऐसा करते ही आपके समाने रिजल्ट शो हो जाएगा.

8 घंटे AC का यूज करने पर एसी का बिल कितना आएगा

इस कैलकुलेशन के मुताबिक, 576 यूनिट महीने में एसी खपत करेगा. इसके बाद इस यूनिट को अपने यहां प्रति यूनिट होने वाले खर्च से गुणा करें. इसे आसान भाषा में बताएं तो अगर आपके यहां 8 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली का बिल आता है तो 576x8=4608 रुपये का बिल आपको चुकाना पड़ सकता है. अगर आप ज्यादा एसी का इस्तेमाल करते हैं तो बिल और भी ज्यादा बढ़कर आएगा.

ये भी पढ़िए 

इन संकेतों को नजरअंदाज करने से गर्मियों में मोबाइल हो सकता है ब्लास्ट! आप तो नहीं कर रहे गलती

चलते-चलते अचानक दम तोड़ सकता है AC; इस्तेमाल करते समय 99% लोग करते हैं गलती!

Read More
{}{}