trendingNow12856084
Hindi News >>टेक
Advertisement

बिना एक रुपया खर्च किए बनाएं अपनी वेबसाइट, जानिए आसान तरीका

टेक्नोलॉजी के इस दौर ने लोगों को अपने साथ चलने के लिए मजबूर कर दिया है. ऐसे में आज लगभग हर दूसरा शख्स अपने काम को वेबसाइट के जरिए प्रमोट करने की कोशिश कर रहा है. चलिए जानते हैं कैसे आप भी FREE में अपनी वेबसाइट बना सकते हैं.

बिना एक रुपया खर्च किए बनाएं अपनी वेबसाइट, जानिए आसान तरीका
Bhawna Sahni|Updated: Jul 26, 2025, 03:15 PM IST
Share

आज के वक्त में जितनी तेजी से टेक्नोलॉजी तरक्की कर रही है उतनी ही तेजी से लोगों ने इसे स्वीकार करते हुए अपनी जिंदगी में शामिल भी कर लिया है. ऐसे में लोगों को अच्छी तरह पता है कि किसी वेबसाइट पर कैसे काम किया जाता है और कैसे कोई वेबसाइट बनाई जाती है. ये वो वक्त है जब हर शख्स की अपनी वेबसाइट होना जरूरी हो गया है. आपको अपना कोई काम दिखाना हो या ब्लॉग के जरिए लोगों का ध्यान ही क्यों न खींचना है, हर काम के लिए वेबसाइट चाहिए.

दिलचस्प बात तो यह है कि अब वेबसाइट बनाना बेहद आसान हो गया है. इसी के साथ मजेदार बात तो यह है कि इसके लिए आपको पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. चलिए जानते हैं क्या है प्रोसेस.

ऐसे बनाएं फ्री वेबसाइट

1. Wix, WordPress, और Weebly नाम के कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म्स हैं जो बिल्कुल फ्री हैं. वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले इनमें से किसी एक प्लेटफॉर्म को चुनें.

2. अब अपने वेबसाइट के लिए एक डोमेन नेम चुनना होगा. अगर आप फ्री वेबसाइट बनाते हैं तो प्लेटफॉर्म की तरफ से आपको एक सबडोमेन मिलता है, जैसे- yourname.Wixsite.com. इसके अलावा अगर आप कस्टम डोमेन नेम चाहते हैं तो आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ेंगे.

3. वेबसाइट को एक फ्रेश लुक देने के लिए प्लेटफॉर्म की तरफ से ही आपको कुछ टेम्पलेट्स के ऑफर किए जाचे हैं. इनमें से आपको जो भी पसंद आए, आप उनमें से कोई भी चुन सकते हैं.

4. अपने वेबसाइट आप अपनी मर्जी से कैसी भी बना सकते हैं. इसमें अपनी पसंद के रंग, लेआउट और फॉन्ट जैसी चीजों को चुनें. आप कुछ भी ऐसा रख सकते हैं जिससे आपकी साइट सबसे अलग और आकर्षक दिखे.

 5. इसके बाद अपनी वेबसाइट पर पेज जोड़ना शुरू करें. इनमें होम पेज, ब्लॉग, फोटो या वीडियो वाले पेज हो सकते हैं, जिनमें इनके नाम से जुड़ी कंटेंट दिया गया हो. अपनी-अपनी वेबसाइट की थीम के मुताबिक ये पेज बनाएं.

6. वेबसाइट की SEO सेटिंग का खास ध्यान रखें, सर्च इंजन में अपनी साइट को रैंक कराने के लिए यह बेहद जरूरी है. इसलिए SEO सेटिंग में टाइटल, कीवर्ड्स और डिस्क्रिप्शन ठीक से भरना जरूरी है.

7. ये सभी डिटेल्स भरने के बाद जब भी आपको ऐसा लगे कि आपकी साइट अब पूरी तरह तैयार है तो इसे पब्लिश कर दें. इसके बाद लोग आपकी साइट और इसका कॉन्टेंट देख पाएंगे.

8. ध्यान रहे कि आपको अपनी वेबसाइट का खूब प्रमोशन भी करना है. इसके लिए आप सोशस मीडिया का सहारा ले सकते हैं और जितना ज्यादा हो सके अपने परिचित लोगों से इसे शेयर कराएं.

FAQ
Q1. क्या मैं बिना कोडिंग सीखे वेबसाइट बना सकता हूं?
Ans. हां, Wix, WordPress और Weebly जैसे प्लेटफॉर्म्स ड्रैग-एंड-ड्रॉप फीचर्स देते हैं जिससे बिना कोडिंग के वेबसाइट बनाई जा सकती है.

Q2. क्या फ्री वेबसाइट पर मेरा खुद का डोमेन नाम होगा?
Ans. फ्री वेबसाइट पर आपको सबडोमेन मिलता है जैसे yourname.wixsite.com. अगर आप कस्टम डोमेन चाहते हैं तो उसके लिए भुगतान करना होगा।

Q3. SEO क्या है और क्यों जरूरी है?
Ans. SEO (Search Engine Optimization) आपकी वेबसाइट को Google जैसे सर्च इंजन में ऊपर रैंक कराने में मदद करता है. इससे आपकी साइट पर ज्यादा ट्रैफिक आता है.

Read More
{}{}