Snapchat ने लोगों के बीच पैर पसारना शुरू कर दिया है. खासतौर पर आज की जनरेशन इसका इस्तेमाल WhatsApp और Instagam की तरह करने लगी हैं. यहां फोटोज शेयर करना एक नया ट्रेंड हो चुका है, लेकिन इस प्लेटफॉर्म को भी सुरक्षित रखना हमारी ही जिम्मेदारी है. यहां आपकी प्राइवेट फोटोज जैसा डाटा होता है, जिसकी वजह से अपने स्नैपचैट अकाउंट को हैकिंग से बचाना जरूरी है.
बदलते रहें पासवर्ड
ऐसे में हमेशा ध्यान रखें कि आपके अपने अकाउंट का पासवर्ड वक्त-वक्त पर बदलते रहना चाहिए. हालांकि, ज्यादातर लोग नहीं जानते कि स्नैपचैट का पासवर्ड कैसे बदला जाए. चलिए आज इसी समस्या को दूर करने के लिए आसान स्टेप्स के जरिए पूरी प्रक्रिया समझने की कोशिश करते हैं.
Password पासवर्ड बदलने के स्टेप्स
1. अपने फोन में Snapchat ऐप खोलें और अपना अकाउंट लॉगिन करें.
2. इसके बाद अपनी प्रोफाइल के लेफ्ट में देखें, यहां Bitmoji या प्रोफाइल के आइकन पर क्लिक करें.
3. फिर अपनी प्रोफाइल के ऊपर राइट में सेटिंग गियर आइकन पर टैप करें.
4. अब नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और 'Password' का ऑप्शन चुनें.
5. यहां आपना Current Password यानी पुराना पासवर्ड भरें.
6. इसके बाद एक स्ट्रांग और यूनिक पासवर्ड बनाएं.
7. अब न्यू पासवर्ड को दोबारा टाइप करें और Save पर क्लिक करें और बस हो गया स्नैपचैट पासवर्ड रीसेट.
कैसा होना चाहिए Snapchat का पासवर्ड
1. हमेशा ध्यान रहे कि आपका पासवर्ड कम से के 8 कैरेक्टर का हो. इसमें (A-Z, a-z) संख्या (0-9) और स्पेशल कैरेक्टर (@, #, $ आदि) होने चाहिए.
2. अपने नाम का पहला अक्षर, 1234 या बर्थ डेट जैसी चीजों का इस्तेमाल कर अपना Password न बनाएं.
3. अपने सभी पासवर्ड अलग रखें. खासतौर पर नेट बैंकिंग के लिए सेम पासवर्ड का इस्तेमाल बिल्कुल न करें.
4. अपने पासवर्ड्स किसी के साथ भी शेयर न करें.
5. अकाउंट को ज्यादा सुरक्षित रखने के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन सेटिंग जरूर ऑन कर लें.
6. सबसे जरूरी बात यह है कि किसी भी अकाउंट का पासवर्ड वक्त-वक्त पर बदलते रहें.