EPF Balance: अगर आप एक नौकरी पेशा आदमी हैं और आपको अपना PF(प्रॉविडेंट फंड) बैलेंस चेक करने परेशानी हो रही है तो यह आर्टिकल आपके लिए काम का साबित हो सकता है. आमतौर पर लोग अपना PF बैलेंस चेक करने के लिए EPFO की वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, अगर वेबसाइट न चल रही हो तो क्या करें. आपको बता दें ऐसे में आप EPFO की मिस्ड कॉल और SMS सर्विस का लाभ उठाकर अपना पीसएफ बैंलेंक चेक कर सकते हैं. यह सर्विस बिल्कुल फ्री है और आप 24X7 काम करती है. आप वेबसाइट न चलने पर या इंटरनेट न होने पर इस सर्विस का लाभ उठाकर आसानी से अपना पीएफ बैंलेस जान सकते हैं. आइए आपको इसका तरीका बताते हैं.
मिस्ड कॉल सर्विस से बैलेंस चेक करने के लिए जरूरी बातें
EPFO की मिस्ड कॉल सर्विस से आप तुरंत और फ्री में अपना PF बैलेंस चेक कर सकते हैं. लेकिन इसे इस्तेमाल करने के लिए कुछ बातें जरूरी हैं. आपका मोबाइल नंबर यूनिफाइड पोर्टल पर UAN के साथ एक्टिव होना चाहिए. साथ ही आपके UAN के साथ बैंक अकाउंट नंबर, आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक होना चाहिए.
मिस्ड कॉल सर्विस से PF बैलेंस चेक करने का तरीका
1- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर डायल करें.
2- यह कॉल दो रिंग के बाद अपने आप कट जाएगी और कोई चार्ज नहीं लगेगा.
3- आपको एक SMS मिलेगा जिसमें आपका नया PF बैलेंस और आखिरी जमा की जानकारी होगी.
4- यह सर्विस केवल उन लोगों के लिए है जिनकी KYC पूरी हो चुकी है. अगर आपको कोई समस्या आती है, तो आपको अपने नियोक्ता (employer) या EPFO पोर्टल के जरिए इसे अपडेट करना होगा.
यह भी पढ़ें - पुराने फोन्स और लैपटॉप से निकलेगा गोल्ड! वैज्ञानिकों ने खोज निकाला नया तरीका, जानें क्या
SMS सर्विस का लाभ उठाने के लिए जरूरी बातें
SMS सर्विस भी अपने PF बैलेंस को तुरंत जानने का एक और ऑफलाइन तरीका है. इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए आपका UAN चालू होना चाहिए और आधार, पैन, और बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए. SMS आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भेजा जाना चाहिए. साथ ही UAN पोर्टल पर eKYC पूरा होना चाहिए.
यह भी पढ़ें - कौन हैं MacKenzie Scott? जिन्हें तलाक के बाद मिली Jeff Bezos की इतनी दौलत, दान कर दी इतनी संपत्ति
SMS सर्विस से PF बैलेंस चेक करने का तरीका
1- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से 7738299899 नंबर पर SMS भेजें.
2- SMS EPFOHO<> UAN<> LAN इस फॉर्मेट में लिखें.
3- इसमें UAN की जगह अपना 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर डालें.
4- LAN की जगह अपनी पसंदीदा भाषा के पहले तीन अक्षर डालें (जैसे ENG अंग्रेजी के लिए, HIN हिंदी के लिए, MAR मराठी के लिए). उदाहरण के लिए EPFOHO 123456789012 ENG लिखकर भेजें.
5- इसके बाद आपको एक SMS मिलेगा जिसमें आपका PF बैलेंस, आखिरी जमा की जानकारी और KYC डिटेल्स होंगी.