trendingNow12450464
Hindi News >>टेक
Advertisement

लैपटॉप के कोने-कोने में जमी गंदगी होगी साफ, हो जाएगा बिल्कुल नए जैसा, जानें क्लीन करने का सही तरीका

Laptop Cleaning Tips: अपने लैपटॉप साफ रखना न सिर्फ उसे लंबे समय तक चलने में मदद करता है बल्कि इससे प्रोडक्टिविटी भी बढ़ती है. एक साफ लैपटॉप देखने में भी अच्छा लगता है. आइए आपको लैपटॉप का साफ करने की सही तरीका बताते हैं

लैपटॉप के कोने-कोने में जमी गंदगी होगी साफ, हो जाएगा बिल्कुल नए जैसा, जानें क्लीन करने का सही तरीका
Raman Kumar|Updated: Sep 28, 2024, 03:06 PM IST
Share

How to Clean Laptop: लैपटॉप एक ऐसा डिवाइस है, जिसका इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते हैं. ऑफिस में काम करने, मूवी देखने या ऑनलाइन क्लास लेने, ज्यादातर कामों के लिए लैपटॉप का यूज किया जाता है. लगातार इस्तेमाल करने से लैपटॉप गंदा हो जाता है. अपने लैपटॉप साफ रखना न सिर्फ उसे लंबे समय तक चलने में मदद करता है बल्कि इससे प्रोडक्टिविटी भी बढ़ती है. एक साफ लैपटॉप देखने में भी अच्छा लगता है. आइए आपको लैपटॉप का साफ करने की सही तरीका बताते हैं, जिससे आप उसे नए की तरह चमका सकते हैं. 

लैपटॉप साफ करने से पहले याद रखें

पावर ऑफ - हमेशा लैपटॉप को बंद करके और पावर कॉर्ड निकालकर ही साफ करना शुरू करें.
लिक्विड को सीधे स्क्रीन पर न डालें - इससे स्क्रीन खराब हो सकती है.
खुरदरी सतहों का इस्तेमाल न करें - इससे लैपटॉप पर खरोच पड़ सकती हैं.

लैपटॉप साफ करने का तरीका 
स्क्रीन साफ करें

माइक्रोफाइबर कपड़े को हल्के से गीला करें और स्क्रीन को धीरे से पोंछें. किसी भी जिद्दी दाग के लिए, कपड़े को थोड़ा सा कॉलिन से गीला करके पोंछें. इससे स्क्रीन सुरक्षित रहेगी. 

यह भी पढ़ें - बिल्ट-इन कैमरे में मिलेगा फिल्टर, WhatsApp ला रहा ये जोरदार फीचर, जानें इसके फायदे

कीबोर्ड साफ करें
कीबोर्ड के बीच की जगहों को साफ करने के लिए एक छोटा ब्रश या टूथपिक का उपयोग कर सकते हैं. कीबोर्ड को साफ करने के लिए पानी का इस्तेमाल न करें क्योंकि यह कीबोर्ड के नीचे मौजूद इलेक्ट्रॉनिक्स को नुकसान पहुंचा सकता है. 

बेस और साइड्स साफ करें
लैपटॉप के बेस और साइड्स को साफ करने के लिए माइक्रोफाइबर कपड़े का उपयोग करें. किसी भी जिद्दी दाग के लिए, कपड़े को हल्के से गीला कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - शुरू होने वाली है Apple की Diwali Sale, बंपर डिस्काउंट पर मिलेगा iPhone 16! फटाफट करें बुक

Read More
{}{}