How to Clean Laptop: आज के समय में लैपटॉप का इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते हैं. ऑनलाइन क्लास करनी हो, मूवी देखनी हो या ऑफिस का काम करना हो, सभी के लिए लैपटॉप की जरूरत होती है. लगातार इस्तेमाल होने से इस पर धूल, मिट्टी, उंगलियों के निशान आदि लग हो जाते हैं, जो न सिर्फ इसे गंदा करते हैं बल्कि इसकी परफॉर्मेंस पर भी असर डाल सकते हैं.
साफ करना जरूरी
लैपटॉप को नियमित रूप से साफ करना बहुत जरूरी है. लेकिन, कई बार लैपटॉप साफ करते समय लोग कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिससे वह खराब हो जाता है और फिर लैपटॉप ठीक कराने के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं. इसलिए लैपटॉप साफ करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. आइए आपको लैपटॉप साफ करने का सही तरीका बताते हैं.
लैपटॉप को बंद करें
सबसे पहले लैपटॉप को बंद कर दें और उसे पावर से अनप्लग कर दें. इसके बाद एक मुलायम कपड़े से स्क्रीन को धीरे-धीरे साफ करें. इस बात का ध्यान रखें कि ज्याद जोर न डालें. इससे स्क्रीन को नुकसान पहुंच सकता है. अगर स्क्रीन पर दाग है तो आप कपड़े को थोड़ा गीला भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - Reliance Jio का धांसू प्लान, 11 महीने तक रिचार्ज की झंझट खत्म! कीमत सिर्फ...
कीबोर्ड को ऐसे साफ करें
कीबोर्ड को साफ करने के लिए आप एक छोटे ब्रश या कंप्रेस्ड एयर का इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि कीबोर्ड के बीच में फंसी धूल और कण निकल जाएं. इसके बाद एक हल्के गीले कपड़े से कीबोर्ड के ऊपरी हिस्से को साफ करें.
यह भी पढ़ें - फोन की स्टोरेज हो गई है फुल और फोटोज नहीं करना चाहते डिलीट? तो स्पेस बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
न करें ये गलतियां
लैपटॉप के बाहरी हिस्से को साफ करने के लिए भी उसी मुलायम कपड़े का इस्तेमाल करें. वेंटिलेशन पोर्ट के आसपास खास ध्यान दें, क्योंकि यहां धूल जमा होने की संभावना ज्यादा होती है. सफाई के बाद लैपटॉप को थोड़ी देर के लिए सूखने दें और फिर उसे इस्तेमाल करें. इस बात का ध्यान रखें कि कैमिकल्स या ज्यादा पानी का इस्तेमाल न करें. ये आपके लैपटॉप को नुकसान पहुंचा सकते हैं