trendingNow12636621
Hindi News >>टेक
Advertisement

चार्जिंग पोर्ट में जमी गंदगी आसानी से आएगी बाहर, जान लें साफ करने का सही तरीका, कभी न करना ये गलतियां

Smartphone Charging Port Cleaning: कई बार लोग अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे चार्जिंग पोर्ट को नुकसान पहुंचता है. इसे चार्जिंग पोर्ट खराब हो सकता है और फिर उसके ठीक कराने के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. आइए आपको चार्जिंग पोर्ट साफ करने का सही तरीका बताते हैं. 

चार्जिंग पोर्ट में जमी गंदगी आसानी से आएगी बाहर, जान लें साफ करने का सही तरीका, कभी न करना ये गलतियां
Raman Kumar|Updated: Feb 07, 2025, 10:52 PM IST
Share

How to Clean Smartphone Charging Port: स्मार्टफोन के चार्जिंग पोर्ट को साफ करना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि समय के साथ इसमें धूल और गंदगी जमा हो जाती है जिससे चार्जिंग में समस्या हो सकती है. लेकिन, इसे साफ करते समय थोड़ी सी सावधानी बरतनी जरूरी है ताकि पोर्ट खराब न हो जाए. कई बार लोग अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे चार्जिंग पोर्ट को नुकसान पहुंचता है. इसे चार्जिंग पोर्ट खराब हो सकता है और फिर उसके ठीक कराने के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. आइए आपको चार्जिंग पोर्ट साफ करने का सही तरीका बताते हैं. 

चार्जिंग पोर्ट की सफाई के लिए जरूरी चीजें 
कॉटन बड्स -
ये नाजुक होते हैं और पोर्ट को खरोंचने से बचाते हैं. 
टूथपिक या सिम कार्ड ट्रे इजेक्टर टूल - धूल को हटाने के लिए.
कंप्रेस्ड एयर - यह धूल को जल्दी हटाने में मदद करती है.

चार्जिंग पोर्ट साफ करने का तरीका
फोन बंद करें -
चार्जिंग पोर्ट साफ करने से पहले अपने स्मार्टफोन को बंद कर दें और चार्जर को निकाल लें.
धूल हटाएं - टूथपिक या सिम कार्ड ट्रे इजेक्टर टूल की मदद से धीरे-धीरे पोर्ट में जमी धूल को हटाएं. ध्यान रखें कि बहुत ज्यादा जोर न लगाएं, इससे पोर्ट खराब हो सकता है.
कॉटन बड्स से साफ करें - एक सूखे कॉटन बड को पोर्ट में डालकर धीरे-धीरे घुमाएं. इससे बची हुई धूल और गंदगी निकल जाएगी. 

यह भी पढ़ें - कौन है Paula Hurd? जिन्हें Bill Gates ने कहा 'सीरियस गर्लफ्रेंड'

कंप्रेस्ड एयर का इस्तेमाल - अगर आपके पास कंप्रेस्ड एयर है, तो इसे पोर्ट में फूंककर बची हुई धूल को हटा सकते हैं.
पोर्ट को सूखा दें - सफाई के बाद पोर्ट को सूखे कपड़े से पोंछ लें.
मैग्नीफाइंग ग्लास - अगर आपको छोटे कणों को देखने में मुश्किल हो रही है, तो मैग्नीफाइंग ग्लास का इस्तेमाल कर सकते हैं.
पेशेवर की मदद - अगर आपको लगता है कि आप खुद से पोर्ट को साफ नहीं कर पा रहे हैं, तो किसी पेशेवर की मदद ले सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - Apple जल्द लॉन्च कर सकता है 2025 का सबसे किफायती iPhone, नए फीचर्स के साथ मारेगा एंट्री

गलतियां जिनसे बचना चाहिए
ज्यादा ताकत लगाना -
पोर्ट को साफ करने के लिए ज्यादा ताकत न लगाएं. इससे पोर्ट को नुकसान पहुंच सकता है. 
पानी का इस्तेमाल करना - पानी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए चार्जिंग पोर्ट को साफ करने के लिए कभी भी पानी का इस्तेमाल न करें.

Read More
{}{}