trendingNow12688246
Hindi News >>टेक
Advertisement

रिमोट के साथ यूज कर पाएंगे पुराना पंखा; लगाना होगा ये छोटा सा जुगाड़!

Fan Conversion Kit: अब आपको नया पंखा लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. रिमोट के साथ आप अपना पुराना पंखा इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए एक छोटा सा डिवाइस आपकी मदद सकता है. 

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Mar 21, 2025, 10:21 AM IST
Share

Smart Ceiling Fan Conversion Kit: अगर आप एक नया पंखा सिर्फ इस वजह से खरीदना चाहते हैं क्योंकि उसकी हवा को कम-ज्यादा करने के लिए बार-बार उठना पड़ता है तो आपकी टेंशन खत्म होने वाली है. ये पैसा आपका बच सकता है.

अब आपको बार-बार पंखे की हवा को मेंटेन करने के लिए पंखे का रेगुलेटर के पास जाने की जरूरत नहीं. आप इसे रिमोट के जरिए कंट्रोल कर सकते है. वैसे तो आजकल कई नए पंखों में रिमोट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो रहा है. लेकिन इनकी कीमत भी ज्यादा होती है.

पुराने पंखे को रिमोट वाला कैसे बनाएं

आप सिर्फ एक डिवाइस की मदद से अपने पुराने पंखे को रिमोट के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं. इसके लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. साथ ही आपको बार-बार बिस्तर से उठने की झंझट से भी मुक्ति मिल जाएगी.

एक छोटा सा डिवाइस आपकी समस्या को हल कर सकता है. आप इस डिवाइस को ई-कॉमर्स साइट अमेजन से खरीद सकते हैं. डिवाइस को खरीदने के बाद आप अपने आस-पास बिजली का काम करने वाले से इसे पंखे में फिट करवा सकते हैं.

अगर आप रिमोट से पंखे को कंट्रोल करना चाहते हैं तो आप RE CO SYS Remote Control Switch for Light and Fan डिवाइस खरीद सकते हैं. इस डिवाइस की खास बात ये है कि ये  Wi-Fi और IR ब्लास्टर सपोर्ट के साथ आता है.

रिमोट वाला बना देगा पंखे को 599 रुपये वाला डिवाइस 

इसके अलावा इस डिवाइस को Alexa के साथ भी यूज किया जा सकता है. इसके अलावा इस डिवाइस में आपको  स्लीप और टाइमर जैसे मोड भी देखने को मिल जाएंगे. इसे आप आसानी से अमेजन से 599 रुपये में खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़िए 

गूगल प्ले स्टोर से डेटा चुराने वाली 300 से ज्यादा Apps पर चली 'झाड़ू'! 6 करोड़ बार...

IPL से पहले EPL: Samsung, Xiaomi और OnePlus के इन फोन्स पर लूटमपाट ऑफर!
 

Read More
{}{}