trendingNow12680323
Hindi News >>टेक
Advertisement

ये फ्री AI टूल बना देगा होली पर 'चोली' वाली फोटो! बधाई देने के लिए Emoji भी करेगा क्रिएट

Holi 2025 greetings messages Ai: होली पर अपनों को बधाई संदेश देने के लिए आप Ai की मदद ले सकते हैं. एक फ्री Ai टूल की मदद से शानदार फोटो जनरेट हो जाएंगी.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Mar 14, 2025, 06:25 AM IST
Share

Holi 2025: रंगों के त्योहार होली में आज (शुक्रवार, 14 मार्च)  को जमकर गुलाल उडे़गा. देशभर में लोग आज होली खेलेंगे. कुछ लोग पक्के रंगों के साथ मस्ती करते हुए नजर आएंगे तो कुछ पानी में छई-छपाक-छई करेंगे.  कल यानी 13 मार्च को होलिका दहन हो चुका है. आज होली खेलकर जमकर लोग धूम मचाने वाले हैं.

फ्री एआई टूल करेगा फोटो जनरेट

रंगों के त्योहार होली की बधाई देने के लिए ai टूल आपके बेहद काम आ सकता है. ai टूल से फोटो जनरेट कर के आप अपने रिश्तेदारों को होली पर बधाई संदेश भेज सकते हैं. होली पर बधाई संदेश देने के लिए एक ही फोटो को बार-बार फॉरवर्ड करने से अच्छा है कि आप खुद ही नई फोटो जनरेट करें. इसके लिए एक फ्री एआई टूल आपकी मदद कर सकता है.

WhatsApp पर फ्री AI टूल की मदद से होली के बधाई संदेश की फोटो जनरेट

ये फ्री एआई टूल आपके WhatsApp पर ही मौजूद है.  ये मेटा का AI टूल है जिसकी मदद से आप आसानी से फोटो को जनरेट कर सकते हैं. फोटो की क्वालिटी भी अच्छी मिलती है. यानी इस बार एआई टूल के साथ होली के बधाई संदेश देकर कुछ नया कर सकते हैं.

कैसे करें Ai टूल की मदद से फोटो जनरेट

इसके लिए सबसे पहले WhatsApp ओपन करें.

यहां आपको नीले रंग का गोला दिखाई देगा.

दरअसल, ये नील रंग का गोला Ai चैटबॉट है.

जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो चैट ओपन हो जाएगी.

यहां आप Holi photo, Holi emoji लिखकर भेजें.

इसके बाद Ai फ्री में आपके लिए फोटो जनरेट कर देगा.

ये भी पढ़िए 

...नहीं तो खेल-खेल में हो जाएगा 'खेला'! होली पर मोबाइल को पानी और कलर से बचाने में काम आएंगे ये 3 जुगाड़

भारत के गांव-गांव तक पहुंचेगा इंटरनेट! कनेक्टिविटी का टंटा होगा खत्म; एलन मस्क का 'मास्टरमाइंड'...
 

Read More
{}{}