Free Ghibli Videos Or Reels: Ghibli आर्ट स्टाइल इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं. रातों रात मानों इस आर्ट स्टाइल की फोटोज की इंटरनेट पर बाढ़ सी आ गई है.
ज्यादातर यूजर्स घिबली (Ghibli) आर्ट स्टाइल जैसी इमेज फ्री में क्रिएट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. घिबली स्टाइल की फोटोज को आप वीडियो में कन्वर्ट भी कर सकते हैं. दरअसल, OpenAI का टूल सोरा (Sora) की मदद से फोटोज को वीडियो में कन्वर्ट किया जा सकता है. हालांकि इसके लिए आपको पेड सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत होगी. यानी इस टूल का इस्तेमाल करने के लिए यूजर के पास ChatGPT Plus या फिर ChatGPT Pro का सब्सक्रिप्शन होना चाहिए.
लेकिन आप फ्री में घिबली इमेज की वीडियो बना सकते हैं. अगर आपके पास ChatGPT Plus या फिर ChatGPT Pro का सब्स्क्रिप्शन नहीं है तो आपके पास फ्री में भी घिबली जैसी वीडियो क्रिएट कर सकते हैं. घिबली इमेज को वीडियो में बदलने के लिए आपको एक एआई टूल का इस्तेमाल करना होगा.
कैसे बनाएं घिबली स्टाइल जैसी फ्री में वीडियो
इस एआई टूल का नाम है हेड्रा (Hedra tool). सबसे पहले आपको Hedra की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. अगर आपका अकाउंट नहीं बना हुआ है तो इस पर अकाउंट क्रिएट कर लें. इसके बाद यहां आपको वीडियो सेक्शन का ऑप्शन पर जाना है. यहां आपको Ghibli style Ai इमेज को अपलोड करना होगा. ऐसा करते ही 20 सेकंड तक की क्लिप क्रिएट हो जाएगी. आप इस क्लिप को Reels के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
फ्री में कैसे बनाएं घिबली जैसी फोटोज
Grok एआई की मदद से आप फ्री में Ghibli जैसी इमेज जनरेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
सबसे पहले X पर अकाउंट को लॉगइन करें.
इसके बाद यहां से लेफ्ट हैंड साइड Grok के आइकन पर क्लिक करें.
नीचे की ओर आपको अटेचमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक कर फोटो को अटैच करें.
आप चाहें तो फोटो को कॉपी कर के पेस्ट भी कर सकते हैं.
इमेज अटैच करने के बाद आपको Convert to Ghibli लिखना होगा.
ऐसा करते ही Ghibli जैसी इमेज जनरेट हो जाएगी.
ये भी पढ़िए
शहरों के साथ भारत के गांव-गांव में पहुंचा इंटरनेट; कितने लोग कर रहे 5G यूज? आंकड़ा जारी
Jio यूजर्स की हो गई बल्ले-बल्ले! इस प्लान के साथ मिलेगा अब 20GB एक्स्ट्रा डेटा