trendingNow12718161
Hindi News >>टेक
Advertisement

खुशखबरी! Insta और Facebook के साथ-साथ Snapchat से भी होगी बंपर कमाई, जानें पैसे बनाने का तरीका

Snapchat Monetization Policy: यंगस्टर्स के बीच एक और प्लेटफॉर्म काफी पॉपुलर हो रहा है और वो है Snapchat. आपने कई लोगों को स्नैपचैट यूज करते देखा होगा. लेकिन, क्या आपको यह मालूम है कि स्नैपचैट से भी पैसे कमाए जा सकते हैं.

खुशखबरी! Insta और Facebook के साथ-साथ Snapchat से भी होगी बंपर कमाई, जानें पैसे बनाने का तरीका
Raman Kumar|Updated: Apr 15, 2025, 07:38 PM IST
Share

How to Earn Money from Snapchat: आजकल इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कई लोगों के लिए कमाई का जरिया बन गए हैं. लोग इन पर वीडियो और फोटो डालकर खूब पैसे कमा रहे हैं. इसके साथ ही यंगस्टर्स के बीच एक और प्लेटफॉर्म काफी पॉपुलर हो रहा है और वो है Snapchat. आपने कई लोगों को स्नैपचैट यूज करते देखा होगा. लेकिन, क्या आपको यह मालूम है कि स्नैपचैट से भी पैसे कमाए जा सकते हैं.

जी हां, आप इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह Snapchat से भी कमाई कर सकते हैं. क्रिएटर्स के लिए यह कमाई का अच्छा जरिया हो सकता है. हालांकि, इस पर कमाई करना थोड़ा अलग होता है. आइए समझते हैं कि Snapchat से पैसे कमाने का तरीका क्या है और यह कैसे काम करता है. 

Snapchat कैसे काम करता है?
Snapchat का सबसे पॉपुलर फीचर है स्नैप्स (Snaps). आपने कई लोगों को स्नैपचैट पर स्नैप-स्नैप खेलते देखा होगा. ये फोटो या वीडियो होते हैं जो यूजर्स अपने दोस्तों को भेजते हैं. खास बात यह है कि ये स्नैप्स चैट में कुछ ही सेकंड के लिए दिखते हैं और फिर गायब हो जाते हैं. स्नैप भेजने के लिए आपको स्क्रीन के बीच में कैमरा आइकन पर क्लिक करना होता है. आप या तो तुरंत फोटो खींच सकते हैं या अपनी गैलरी से कोई फोटो चुन सकते हैं. स्नैप को और मजेदार बनाने के लिए आप उसमें फिल्टर, स्टिकर और टेक्स्ट भी डाल सकते हैं. 

Snapchat से पैसे कैसे मिलेंगे?
Snapchat पर पैसे कमाने का तरीका है स्पॉटलाइट (Spotlight) फीचर. आपको अपनी सबसे अच्छी वीडियो स्नैप को स्पॉटलाइट में अपलोड करना होगा. अगर दूसरे Snapchat यूजर्स को आपकी स्नैप पसंद आती है और वे उसे देखते हैं, तो आपको क्रिस्टल्स अवॉर्ड (Crystals Award) मिल सकता है. इन क्रिस्टल अवॉर्ड को आप बाद में पैसों में बदल सकते हैं.

यहां पर एक बात ध्यान देने वाली है कि आपको कितने पैसे मिलेंगे, यह कई चीजों पर निर्भर करता है, जैसे कि आपकी स्नैप पर कितने लोग ध्यान देते हैं और उसे पसंद करते हैं. यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि बाकी लोगों की स्पॉटलाइट वीडियो कैसा परफॉर्म कर रही हैं. आसान शब्दों में कहें तो आपकी स्नैप बाकी लोगों की स्नैप से ज्यादा अच्छी और मजेदार होनी चाहिए, तभी आप कमाई कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें - मैकैनिक को नहीं देने पड़ेंगे हजारों रुपये, घर पर चुटकियों में साफ हो जाएगी वॉशिंग मशीन; घरवाले देंगे शाबाशी

स्पॉटलाइट से पैसे कमाने के लिए जरूरी बातें
अगर आप स्पॉटलाइट में अपनी स्नैप डालते हैं या आप Snap स्टार हैं, तो आपको स्नैप क्रिस्टल मिल सकते हैं. Snapchat आपको इसका नोटिफिकेशन भेज देगा या आप अपनी प्रोफाइल में भी देख सकते हैं. प्रोफाइल में आपको My Snap Crystals का ऑप्शन दिखेगा, जिसे खोलकर आप अपना क्रिस्टल हब देख सकते हैं.
पैसे पाने के लिए आपको Snapchat के कुछ नियमों का पालन करना होगा, जैसे कि उनकी कम्युनिटी गाइडलाइंस, स्पॉटलाइट गाइडलाइंस और इस्तेमाल की शर्तें. स्पॉटलाइट के लिए कुछ अलग नियम भी हैं, जिन्हें आपको मानना होगा.

यह भी पढ़ें - फुल हो गई है Google अकाउंट की स्टोरेज? तो स्पेस बनाने के लिए अपनाएं ये तरीके, बच जाएंगे पैसे

स्नैप डिलीट करने पर नहीं होगी कमाई
अगर आपने स्पॉटलाइट में डाली हुई कोई भी स्नैप डिलीट कर दी, तो आप पैसे पाने के लिए योग्य नहीं रहेंगे. यानी अगर आपने स्नैप हटा दी, तो आपको कोई पेमेंट नहीं मिलेगी और आप इसके लिए दावा भी नहीं कर सकते. आपकी स्नैप स्पॉटलाइट पर दिखने के 28 दिनों तक आप उससे कई बार रिवॉर्ड जीत सकते हैं.

Read More
{}{}