How to fix Green Lines on smartphone Display: अगर आपके फोन की स्क्रीन पर हरे रंग की लाइन (Green Line) दिखाई दे रही है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. आप बिना कस्टमर केयर जाए इसे ठीक कर सकते हैं.
कई बार Android अपडेट या UI अपडेट के बाद ये समस्या सामने आती है. |
फोन गिरने से स्क्रीन पर ग्रीन लाइन्स शो हो सकती है. |
Smartphone पानी में जाने के कारण ग्रीन लाइन्स शो हो सकती है. |
AMOLED या OLED पैनल में दिक्कत आने से ग्रीन लाइन्स शो हो सकती है. |
डिस्प्ले का कनेक्टर ढीला या डैमेज होने से स्क्रीन पर ग्रीन लाइन्स शो हो सकती है. |
अगर आपके फोन में ग्रीन लाइन्स सॉफ्टवेयर से जुड़ी कमियों की वजह से दिखाई दे रही है तो बिना कस्टमर केयर जाए आप इसे घर बैठे ठीक कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करने की जरूरत होगी.
फोन को करें रीस्टार्ट: कई बार फोन के सॉफ्टवेयर में टेम्पररी ग्लिच की वजह से ग्रीन लाइन्स शो हो सकती है. ऐसे में फोन को रिस्टार्ट करने से ये समस्या दूर हो सकती है.
सॉफ्टवेयर अपडेट चेक करें: स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाकर सिस्टम अपडेट्स चेक करें. अगर सॉफ्टवेयर की वजह से समस्या होगी तो सिस्टम को अपडेट करने के बाद इस प्रॉब्लम से छुटकारा मिल सकता है. कुछ कंपनियां bug fix अपडेट भेजती रहती है.
फोन को करें रीसेट: इसके अलावा आप डाटा का बैकअप लेकर उसे फोन को फैक्ट्री रीसेट कर सकते हैं. अगर सॉफ्टवेयर की वजह के कारण प्रॉब्लम आ रही है तो फोन को रीसेट करते ही ग्रीन लाइन की समस्या दूर हो जाएगी.
Safe Mode में चेक करें: आप एंड्रॉयड फोन में Safe Mode से चेक करें कि किस वजह से ग्रीन लाइन्स शो हो रही है. इससे पता चलेगा कि कोई App तो इसका कारण नहीं है. अगर Safe Mode में भी लाइन दिखे तो ये hardware issue है.
ये भी पढ़िए
5 तरीकों से मिलते-जुलते नकली iPhone की खुल जाएगी पोल! नहीं दे पाएगा कोई भी झांसा
1.5 टन Window या Split AC कौन सा बेहतर, किसकी बिजली खपत ज्यादा? खरीदने से पहले जान ले जवाब