Sell Old Phone on Best Price: आजकल हर कुछ महीनों में नए स्मार्टफोन लॉन्च होते रहते हैं. लोग नया फोन खरीदना पसंद करते हैं और ऐसे में पुराने फोन को बेचना एक आम बात हो गई है. कई बार लोग कम कीमत पर अपना पुराना फोन बेच देते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि अपने पुराने फोन की अच्छी कीमत पर कैसे बेचा जा सकता है. थोड़ी समझदारी और कुछ बातों का ध्यान रखकर आप अपने पुराने फोन के लिए मुंह मांगी कीमत पा सकते हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.
1. फोन की कंडीशन सबसे पहले
सबसे जरूरी चीज है आपके फोन की कंडीशन कैसी है. अगर आपका फोन अच्छे से काम कर रहा है, उस पर ज्यादा डेंट या खरोंच नहीं हैं, तो उसकी कीमत काफी बढ़ सकती है. बेचने से पहले फोन को अच्छे से साफ करें.
2. ओरिजिनल एक्सेसरीज संभाल कर रखें
फोन के साथ आने वाला चार्जर, हेडफोन, बॉक्स और बिल जैसी चीजें उसकी कीमत बढ़ाने में मदद करती हैं. खरीदार को यह विश्वास होता है कि आपने फोन को अच्छे से रखा है और वह असली है.
3. डेटा बैकअप और फैक्ट्री रीसेट
फोन बेचने से पहले अपने सभी महत्वपूर्ण डेटा का बैकअप ले लें. इसके बाद फोन को फैक्ट्री रीसेट करना न भूलें. इससे आपका डेटा सुरक्षित रहेगा और नए खरीदार के लिए फोन को बिल्कुल नए जैसा बना देगा.
4. मार्केट रिसर्च करें
अपने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन के हिसाब से मार्केट में क्या कीमत चल रही है, इसका एक अनुमान लगा लें. पता करें कि अन्य मॉडल किस कीमत में बिक रहे हैं. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर देखें कि उसी मॉडल के अन्य फोन किस कीमत पर बिक रहे हैं. इससे आपको एक उचित कीमत तय करने में मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें - लैपटॉप पोर्ट में जमी गंदगी मिनटों में होगी साफ, जान लें साफ करने का सही तरीका
5. सही प्लेटफॉर्म चुनें
आजकल कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स हैं जहां आप अपने पुराने फोन बेच सकते हैं. OLX, Cashify जैसे प्लेटफॉर्म्स पर आप अपने फोन को लिस्ट कर सकते हैं. स्थानीय मोबाइल दुकानों पर भी संपर्क करना एक ऑप्शन हो सकता है.
यह भी पढ़ें - कहीं आपका फोन हैक तो नहीं? जानने के लिए डायल करें ये नंबर, पता चल जाएगी हकीकत
6. बातचीत करें
जब कोई खरीदार दिलचस्पी दिखाए, तो उससे बातचीत करें लेकिन अपनी तय की गई कीमत पर अटल भी रहें. थोड़ी बहुत मोलभाव की गुंजाइश हो सकती है, लेकिन बेवजह अपनी कीमत कम न करें.