Tech Tips: फेसबुक मैसेंजर (Facebook Messenger) एक फ्री इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है जिस पर किसी से भी मैसेज के जरिए बातचीत की जा सकती है. इसके अलावा इसकी मदद से आप अपने Facebook फ्रेंड्स और अन्य लोगों से चैट, ऑडियो कॉल, वीडियो कॉल, और फोटो/वीडियो शेयरिंग कर सकते हैं.
फेसबुक पर चैट को कैसे छिपा सकते हैं?
लेकिन अगर फेसबुक पर किसी खास से बातचीत चल रही है तो आप उसे हाइड भी कर सकते हैं. यानी वह चैट मेन चैट सेक्शन में शो नहीं होकर छिप जाएगी. खास बात ये है कि इसके लिए आपको किसी भी थर्ड पार्टी App को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं हैं.
क्या है फेसबुक मैसेंजर का आर्काइव चैट फीचर
फेसबुक मैसेंजर के इस फीचर का नाम है आर्काइव चैट( Archived Chat). जिसकी मदद से आप अपनी पर्सनल चैट्स को छिपा सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है.
फेसबुक मैसेंजर पर चैट को हाइड करने का तरीका
सबसे पहले Facebook Messenger App को खोलें.
जिस चैट को हाइड करना है उस पर लॉन्ग प्रेस करें ( iPhone में आपको बाएं ओर स्लाइड करना होगा).
यहां आपको Archive का ऑप्शन चुनना होगा.
जैसे ही आप Archive को टैप करेंगे मेन पेज से चैट हट जाएगी. लेकिन पूरी तरह डिलीट नहीं होगी. आप जब चाहें उसे दोबारा एक्सेस कर सकते हैं.
Facebook Messenger पर Archive चैट कैसे शो होगी?
इसके लिए Facebook Messenger में ऊपर ही ओर शो हो रहे सेटिंग आइकन पर टैप करें.
यहां आपको Archived Chats का ऑप्शन शो होगा.
इस पर टैप करते ही आर्काइव चैट आपको शो हो जाएगी
ये भी पढ़िए
तरह-तरह के स्क्रीनगार्ड देखकर आ गया चक्कर! जानें, 6H से 11D तक कौन देगा फोन को ज्यादा प्रोटेक्शन
खाते से पैसा कटा लेकिन नहीं ट्रांसफर हुआ ही नहीं; बैंक के धक्के खाने से बचा लेंगे 3 टिप्स!