trendingNow12690594
Hindi News >>टेक
Advertisement

Youtube पर ऐसे सर्च हिस्ट्री का कभी भी नहीं खुल पाएगा 'राज'; अपडेट जानकर करेंगे वाह-वाह!

Youtube पर सर्च हिस्ट्री हमेशा सीक्रेट ही रहेगी. इसके अलावा बार-बार Youtube पर हिस्ट्री डिलीट करने की टेंशन से आपको मुक्ति मिल सकती है. एक कमाल का फीचर यूट्यूब पर मौजूद है. 

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Mar 23, 2025, 06:25 AM IST
Share

How to use Youtube Incognito Mode: Youtube का इस्तेमाल ज्यादातर यूजर्स कर रहे हैं. मूवी, सीरियल और किसी भी विषय पर डिटेल वीडियो अगर फ्री में देखना हो तो ये प्लेटफॉर्म सबसे बेस्ट माना जाता है. इसके अलावा गाने सुनने के साथ आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर कमाई भी कर सकते हैं.

यूट्यूब पर हैं कमाल के फीचर्स 

अपने यूजर्स के लिए कंपनी नए-नए अपडेट रोल आउट करती रहती है. आप स्क्रीन पर डबल टैप कर के वीडियो को फास्ट फॉरवर्ड कर सकते हैं. वीडियो को प्लेबैक टाइम घटा या बढ़ा भी सकते हैं.  इसके अलावा अगर आपकी वीडियो देखते-देखते सोने की आदत है तो आप स्लीप टाइमर के फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Youtube पर सर्च हिस्ट्री नहीं होगी क्रिएट

इतना ही नहीं और भी कई शानदार फीचर Youtube पर देखने को मिल जाते हैं. एक ऐसा ही कमाल का फीचर Youtube पर मौजूद है. जिससे आपको Youtube पर बार-बार हिस्ट्री डिलीट करने से मुक्ति मिल सकती है.

यानी अब आप Youtube पर कुछ भी सर्च करेंगे तो हिस्ट्री क्रिएट ही नहीं होगी. इस फीचर का नाम है Youtube Incognito Mode. यानी इस मोड का इस्तेमाल कर के आप कुछ भी सर्च कर सकते हैं. खास बात इस फीचर ही यही है कि ये फीचर हिस्ट्री क्रिएट नहीं करता है.

Youtube पर कैसे देखें Incognito Mode में वीडियो

सबसे पहले मोबाइल पर Youtube को ओपन करें.

इसके बाद नीच की ओर दिख रहे प्रोफाइल आइकन पर टैप करें.

इसके बाद ऊपर की ओर आपको तीसरे नंबर का ऑप्शन Turn on Incognito का दिखाई देगा.

इस पर टैप करते ही Incognito मोड ऑन हो जाएगा.

ये भी पढ़िए 

बिना Youtube प्रीमियम के पैसे दिए भी लॉक स्क्रीन पर बजेगा Video सॉन्ग, 100% काम करेगी ट्रिक

1 महीने में 99 लाख से ज्यादा भारतीय WhatsApp अकाउंट बैन, कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलती

Read More
{}{}