How to Identify Fake Apps: साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. फिर चाहे कॉलर ट्यून के जरिए यूजर तक सतर्क रहने की जानकारी पहुंचानी हो या फिर मैसेज के जरिए. स्मार्टफोन की वजह से काम तो आसान हो गया है लेकिन साइबर अपराधी इसे अपराध करने के लिए 'हथियार' के तरह इस्तेमाल कर रहे हैं.
एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर कई तरह की थर्ड पार्टी Apps को आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. ये Apps असली Apps की नकल कर के यूजर्स के साथ धोखाधड़ी करते हैं. साथ ही लालच देकर यूजर्स से रजिस्ट्रेशन करवाकर उनके क्रेडिट कार्ड के साथ अन्य बैंक से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं. एक बार अगर फर्जी Apps स्मार्टफोन में इंस्टॉल हो गई तो बैंक अकाउंट से पैसे चोरी होने का खतरा रहता ही है साथ ही पर्सनल डेटा का भी गलत इस्तेमाल किया जा सकता है.
दरअसल, फर्जी Apps में मैलवेयर होता है जिससे आपकी निजी जानकारी के साथ फाइनेंशियल डिटेल्स चोरी हो सकती है. राष्ट्रीय साइबर अपराध खतरा विश्लेषण यूनिट (NCTAU) कीv कुछ रिपोर्ट्स की माने तो ये Apps कॉल इंटरसेप्ट करने के साथ SMS डेटा भी एक्सेस कर सकते हैं. साथ ही पैन नंबर, आधार डिटेल्स और बैंकिंग क्रेडेंशियल्स के साथ पर्सनल इन्फॉर्मेशन को चुरा सकते हैं.
कैसे करें फर्जी Apps की पहचान
App का नाम और आइकन ध्यान से देखें: फर्जी Apps अक्सर असली App जैसा नाम और लोगो रखते हैं, लेकिन उनमें स्पेलिंग मिस्टेक या हल्का बदलाव होता है.
Developer का नाम चेक करें: असली ऐप्स फेमस कंपनियों द्वारा बनाए जा सकते हैं (जैसे WhatsApp Inc., Google LLC) इत्यादि. फेक ऐप में अक्सर अनजान डेवलपर या गलत नाम लिखा होता है.
यूजर रिव्यू और रेटिंग पढ़ें: फर्जी ऐप्स में अक्सर नेगेटिव रिव्यू होते हैं. कुछ रिव्यू "scam", "fake", "don’t download" जैसे शब्दों के साथ होते हैं – इन्हें नजरअंदाज नहीं करें.
App का साइज और इंटरफेस देखें: फर्जी ऐप्स का साइज असली ऐप से बहुत कम हो सकता है. इनका इंटरफेस भी खराब या बेसिक होता है.
क्या सावधानियां बरतें
अगर कोई SMS, कॉल या WhatsApp के जरिए बैंकिंग डिटेल मांगता है तो ऐसे नंबर को ब्लॉक करें और मैसेज को डिलीट कर दें.
थर्ड पार्टी के स्टोर या अंजान लिंक से App डाउनलोड करने से बचें.
बहुत आकर्षक करने वाला ऑफर धोखाधड़ी वाला हो सकता है. इससे सतर्क रहें और जानकरी का वेरिफिकेशन कर लें.
ये भी पढ़िए
59 हीरों जड़ा iPhone देखकर चौंधिया जाएंगी आंखें! White गोल्ड की बॉडी वाले फोन की यहां जानिए कीमत