trendingNow12709014
Hindi News >>टेक
Advertisement

सस्ते के चक्कर में कहीं खरीद तो नहीं लिया डुप्लीकेट iPhone? असली और नकली की ऐसे करें पहचान

How to Identify Real of Fake iPhone: असली और नकली iPhone की पहचान करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, खासकर अगर नकली फोन बहुत अच्छी तरह से बनाया गया हो. फिर भी कुछ ऐसे तरीके हैं जिनसे आप असली और नकली iPhone के बीच अंतर कर सकते हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं. 

सस्ते के चक्कर में कहीं खरीद तो नहीं लिया डुप्लीकेट iPhone? असली और नकली की ऐसे करें पहचान
Raman Kumar|Updated: Apr 07, 2025, 04:51 PM IST
Share

iPhone Reality: आज के समय में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्मार्टफोन्स में iPhone का नाम सबसे पहले आता है. यह अपने अलग डिजाइन, लुक और फीचर्स के कारण खासा लोकप्रिय है. फीचर्स और जबरदस्त लुक के चलते इसकी कीमत भी थोड़ी ज्यादा होती है, जिसके कारण सभी के लिए इसे खरीद पाना संभव नहीं होता. ऐसे में लोग सेकंड हैंड आईफोन खरीदना पसंद करते हैं. लेकिन, कई बार दुकानदार लोगों को फेक iPhone बेच सकता है. असली और नकली iPhone की पहचान करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, खासकर अगर नकली फोन बहुत अच्छी तरह से बनाया गया हो. फिर भी कुछ ऐसे तरीके हैं जिनसे आप असली और नकली iPhone के बीच अंतर कर सकते हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं. 

1. पैकेजिंग और एक्सेसरीज की जांच करें

असली iPhone का बॉक्स मजबूत और अच्छी क्वालिटी का होता है. इस पर हाई क्वालिटी की इमेज और सही टेक्स्ट प्रिंटेड होते हैं. वहीं, नकली iPhone का बॉक्स कमजोर क्वालिटी का हो सकता है, प्रिंटिंग खराब हो सकती है और जानकारी गलत हो सकती है. असली iPhone के बॉक्स में मौजूद एक्सेसरीज (केबल) अच्छी क्वालिटी की होती है. नकली फोन में घटिया क्वालिटी की एक्सेसरीज मिल सकती हैं. 

2. iPhone की बिल्ड क्वालिटी 

असली iPhone प्रीमियम मटेरियल से बना होता है और हाथ में मजबूत महसूस होता है. इसके बटन ठीक से फिट होते हैं और आसानी से काम करते हैं. किनारे चिकने होते हैं और सभी भाग सही ढंग से जुड़े होते हैं. नकली iPhone प्लास्टिक या खराब क्वालिटी वाले मैटेरियल से बना हो सकता है और हल्का महसूस हो सकता है. बटन ढीले हो सकते हैं या ठीक से काम नहीं कर सकते हैं. किनारों पर खुरदरापन या गलत अलाइनमेंट दिख सकता है.

3. सॉफ्टवेयर और फीचर्स 

असली iPhone हमेशा Apple के iOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. नकली iPhone अक्सर iOS जैसा दिखने वाले Android ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल सकते हैं. असली iPhone में ऐप्पल का App Store होता है. अगर फोन में Google Play Store या कोई अन्य एंड्रॉयड ऐप मौजूद है, तो वह नकली है. 

असली iPhone में "Hey Siri" बोलकर या पावर बटन दबाकर सिरी को एक्टिवेट किया जा सकता है. अगर सिरी काम नहीं करती है, तो फोन नकली हो सकता है. असली आईफोन में स्क्रीन के ऊपर या नीचे से स्वाइप करने पर कंट्रोल सेंटर खुलना चाहिए, जिसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, ब्राइटनेस आदि के क्विक टॉगल होते हैं. 

यह भी पढ़ें - भूल गए हैं IRCTC पासवर्ड, कैसे करें रीसेट? यहां जानें इसका तरीका

4. सीरियल नंबर वेरिफाई करें

iPhone पर Settings में जाएं और फिर General और उसके बाद About ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आपको सीरियल नंबर मिलेगा. इसके बाद Apple की Check Coverage वेबसाइट (https://checkcoverage.apple.com/) पर जाएं और सीरियल नंबर दर्ज करें. अगर आपका डिवाइस असली है, तो वेबसाइट पर iPhone मॉडल, वारंटी स्टेटस और अन्य जरूरी जानकारी दिखाई देगी. अगर सीरियल नंबर अमान्य बताता है, तो आपका फोन नकली हो सकता है.

यह भी पढ़ें - Instagram अकाउंट को कैसे करें डिलीट? फटाफट जान लें इसका आसान तरीका

5. IMEI नंबर वेरिफाई करें 

iPhone पर *#06# डायल करें. इसके बाद स्क्रीन पर IMEI नंबर दिखाई देगा. IMEI नंबर iPhone के बॉक्स और सिम ट्रे पर भी लिखा होता है. फोन पर दिखाए गए IMEI नंबर को बॉक्स और सिम ट्रे पर लिखे नंबरों से मिलाकर देखें. अगर सभी नंबर मेल खाते हैं तो आपका फोन असली है. 

Read More
{}{}