How To Protect Cooler From Rats: जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है उसे देखते हुए कई लोगों ने कूलर और AC खरीदने का प्लान कर लिया है. कई बार ऐसा होता है कि घर के विंडो में लगे लोहे वाले कूलर में चूहे घुस जाते हैं और मशीन को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में आप कुछ टिप्स को अपनाकर कूलर को चूहों से बचा सकते हैं.
कूलर को चूहों से कैसे बचाएं
तार-जाली (Mesh) का करें इस्तेमाल: कूलर के वेंट्स पर बारीक तार की जाली लगाएं जिससे मशीन के अंदर चूहे घुस ही ना सकें.
कटे प्याज और लहसुन
कूलर से चूहे को भगाने के लिए कटे प्याज और लहसुन का इस्तेमाल कर सकते हैं. बता दें कि लहसुन और प्याज की गंध बहुत की तेज होती है जो की चूहे को भगाने में आपके लिए मददगार साबित हो सकती है. आप 1 प्याज और 4 से 5 लहसुन की कलियों को पीस कर मिक्स कर लें और उसका पेस्ट बना लें. इसके बाद इसे कूलर के पास रख दें.
कपूर और लौंग का तेल करेगा मदद
कूलर को चूहों से सेफ रखने के लिए कपूर और लौंग को मिक्स कर के इसमें हल्का से तेल मिला लें. हालांकि आपको लौंग और कपूर के टुकड़ों को पहले अच्छी तरह से पीसना होगा. इसके बाद इस मिक्सचर में रुई डुबोकर कूलर की ग्रिल पर हल्का-हल्का लगाएं. ऐसा करने से चूहों से कूलर को सेफ रखा जा सकता है.
कूलर की नियमित जांच: इसके अलावा कूलर की नियमित जांच करें और कोई भी दरार या छेद दिखाई देने पर उसे तुरंत सील कर दें नहीं तो चूहा उसमें से कूलर के अंदर घुस सकता है.
कूलर के पास साफ-सफाई रखें: इसके अलावा कूलर के पास साफ-सफाई रखें और नियमित रूप से कूलर के मेंटेनेंस का ख्याल रखें. आप इसके लिए किसी प्रोफेशनल कूलर मैकेनिक की मदद ले सकते हैं.
ये भी पढ़िए
1.5 टन Window या Split AC किसका ज्यादा मेंटेनेंस चार्ज? खरीदने से पहले जान लीजिए जवाब
सुपर कूलिंग सेल में सब कुछ सस्ता; डबल डोर फ्रिज पर 41% की छूट तो 6 हजार से भी कम में वॉशिंग मशीन