trendingNow12684096
Hindi News >>टेक
Advertisement

क्या आपके मोबाइल फोन में छिपा है कोई मालवेयर? जानें पता करने का तरीका

How to Find Malware in Phone: स्कैमर्स बड़ी ही चालाकी से लोगों के फोन मालवेयर इंस्टॉल कर देते हैं, जिससे आपका फोन हैक हो सकता है. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे फोन में मालवेयर की मौजूदगी का पता लगा सकते हैं. 

क्या आपके मोबाइल फोन में छिपा है कोई मालवेयर? जानें पता करने का तरीका
Raman Kumar|Updated: Mar 17, 2025, 08:14 PM IST
Share

Smartphone Spyware: आज के समय में स्मार्टफोन सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला डिवाइस बन चुका है. इसमें लोगों का जरूरी डेटा होता है, जिसमें फोटो, वीडियो आदि शामिल होती हैं. ऐसे में यह पता करना बहुत हो जाता है कि कही आपके फोन में कोई मालवेयर तो नहीं छिपा है. स्कैमर्स बड़ी ही चालाकी से लोगों के फोन मालवेयर इंस्टॉल कर देते हैं, जिससे आपका फोन हैक हो सकता है. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे फोन में मालवेयर की मौजूदगी का पता लगा सकते हैं. 

इन तरीकों से लगा सकते हैं मालवेयर का पता 

बैटरी की खपत
आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी कंजंप्शन पर ध्यान दे सकते हैं. अगर आपके फोन की बैटरी अचानक तेजी से खत्म हो रही है, तो यह मालवेयर होने का संकेत हो सकता है. मालवेयर बैकग्राउंड में चलते रहते हैं, जिससे बैटरी की खपत बढ़ सकती है. 

डेटा यूज बढ़ना 
अगर आपके मोबाइल फोन का डेटा यूज अचानक बढ़ जाता है, तो यह मालवेयर के कारम हो सकता है. मालवेयर बैकग्राउंड में डेटा भेजते और प्राप्त करते हैं, जिससे डेटा यूज बढ़ सकता है. 

यह भी पढ़ें - डिजिटल अरेस्ट का चौंकाने वाला मामला, महिला ने गंवाए 20 करोड़ से ज्यादा रुपये, जानें बचने का तरीका

अनजान ऐप्स
अगर आपके फोन में ऐसे ऐप्स दिखाई देते हैं जिन्हें आपने इंस्टॉल नहीं किया है, तो यह मालवेयर का संकेत हो सकता है. मालवेयर अक्सर खुद को ऐप्स के रूप में छिपाते हैं. साथ ही मालवेयर के कारण फोन असामान्य व्यवहार कर सकता है, जैसे फोन अचानक धीमा हो सकता है, क्रैश हो सकता है. 

पॉप-अप विज्ञापन
अगर आपके फोन पर बहुत ज्यादा पॉप-अप विज्ञापन दिखाई देते हैं, तो यह मालवेयर की वजह से हो सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - डिलीट हो चुकी WhatsApp चैट को कैसे करें रिकवर? जान लें ये आसान तरीका

फोन को मालवेयर से बचाने के लिए अपनाएं ये तरीके 

अपरिचित लिंक - किसी भी अपरिचित लिंक पर क्लिक करने से बचें, क्योंकि यह आपके फोन में मालवेयर डाउनलोड कर सकता है. 
गूगल प्ले प्रोटेक्ट - गूगल प्ले प्रोटेक्ट से अपने फोन को रेगुलरली स्कैन करते रहें. यह आपके मोबाइल फोन में मालवेयर का पता लगाता है.
एंटीवायरस सॉफ्टवेयर - अपने फोन पर एक अच्छा एंटीवायरस ऐप इंस्टॉल करें, जो मालवेयर का पता लगाने और हटाने में मदद कर सकता है. 

Read More
{}{}