trendingNow12723297
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

ChatGPT से मॉडिफाई होगी आपकी कार! वो भी बिना पैसे खर्च किए, जानें कैसे

ChatGPT Car Modification: क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी कार नए अलॉय व्हील्स, चौड़े बॉडी किट या नए कलर में कैसी दिखेगी, तो अब आपको सिर्फ सोचने की जरूरत नहीं है, बल्कि ChatGPT की मदद से आप ऐसा देख सकते हैं. 

ChatGPT से मॉडिफाई होगी आपकी कार! वो भी बिना पैसे खर्च किए, जानें कैसे
Raman Kumar|Updated: Apr 19, 2025, 07:25 PM IST
Share

How to Modify Car with ChatGPT: क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी कार नए अलॉय व्हील्स, चौड़े बॉडी किट या नए कलर में कैसी दिखेगी, तो अब आपको सिर्फ सोचने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप ऐसा देख सकते हैं. ChatGPT की इमेज बनाने की क्षमता की मदद से कार के शौकीन अपनी गाड़ियों को असली में बदलने से पहले वर्चुअल तरीके से मॉडिफाई कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप सिर्फ एक फोटो का इस्तेमाल करके ChatGPT की मदद से अपनी कार का बदला हुआ लुक देख सकते हैं. 

ChatGPT से कार मॉडिफाई कराने का तरीका 

1 - अपनी कार की साफ फोटो लें
सबसे पहले अपनी कार की अच्छी क्वालिटी वाली फोटो लें. कोशिश करें कि जगह अच्छी रोशनी वाली हो और आपकी कार फोटो में पूरी तरह से साफ दिखाई दे. साइड या थोड़ी तिरछी फ्रंट व्यू वाली फोटो सबसे अच्छी रहेगी.

2 - ChatGPT पर फोटो अपलोड करें
इसके बाद ChatGPT पर जाएं और अपनी कार का फोटो अपलोड करें. फोटो अपलोड होने के बाद आप उन बदलावों के बारे में बताएं जिन्हें आप कार में करवाना चाहते हैं. 

3 - अपने बदलावों के बारे में बताएं
आप मोडिफिकेशंस के बारे में जितना डिटेल में बताएंगे चैटजीपीटी उतनी ही अच्छी इमेज जेनरेट करके आपको दिखाएगा. उदाहरण के लिए आप इन प्रॉम्प्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

- कार में ब्लैक कलर के मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील लगाएं.
- कार में चौड़ा बॉडी किट लगाएं जिसमें उभरे हुए आर्च हों.
- कार को मैट रेड कलर में दिखाएं.
- कार में पीछे की तरफ एक स्पॉइलर और आगे की तरफ एक स्प्लिटर लगाएं.

यह भी पढ़ें - कछुए की चाल से चलेगा मीटर! ऐसे इस्तेमाल करें इलेक्ट्रिक अप्लायंस, जानें पैसे बचाने का तरीका

4 - इमेज जेनरेट करेगा 
ChatGPT आपकी प्रॉम्प्ट के आधार पर आपकी कार की बदली हुई इमेज बनाएगा. इससे आपको अपनी कार की एक वर्चुअल झलक मिल जाएगी. अगर आप बदलावों से खुश नहीं हैं तो उसमें और भी बदलाव कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - YouTube लाया नया AI टूल, अब वीडियो के लिए फ्री में बना पाएंगे मनचाहा म्यूजिक

5 - फोटो सेव करना 
चैटजीपीटी जो फोटो बनाएगा, आप उसको डाउनलोड भी कर सकते हैं.  इससे आप पैसे खर्च किए बिना अपनी कार का वर्चुअली मॉडिफाई व्यू देख पाएंगे. 

Read More
{}{}