Instagram Tips: इंस्टाग्राम पर बच्चा किस से बातचीत कर रहा है पेरेंट्स इस बात की जानकारी ले पाएंगे. अगर आपके घर में कोई टीनेजर (Teenager) इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर रहा है तो आप उसकी एक्टिविटी पर नजर रख सकते हैं.
दरअसल, इंस्टाग्राम टीन अकाउंट्स (Instagram Teen Accounts) खास तौर पर 13 से 16 साल के टीनेजर्स के लिए है. Instagram ने इन्हें इस तरह डिजाइन किया है कि टीन यूजर्स सुरक्षित तरीके से प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकें.
पेरेंट्स रख सकते हैं बच्चे के अकाउंट एक्टिविटी पर नजर
इंस्टाग्राम के फीचर में पेरेंट्स को कुछ खास ऑप्शन मिलते हैं. जिससे वजह बच्चे की ऑनलाइन सेफ्टी को बेहतर बना सकते हैं. इसके अलावा पेरेंट्स को इस बात की भी जानकारी मिल सकती है कि इंस्टाग्राम अकाउंट से किन नए लोगों से बच्चा जुड़ रहा है. सुपरविजन टूल की मदद से पेरेंट्स को इस बात की जानकारी मिल जाएगी कि बच्चा किस से बात कर रहा है? साथ ही पेरेंट्स ये भी जान सकेंगे की किस तरह कंटेंट इंस्टाग्राम की फीड में शो हो रहा है.
क्या होगा इंस्टाग्राम टीन अकाउंट्स का फायदा
अगर बच्चा ज्यादा इंस्टाग्राम का यूज कर रहा है तो पेरेंट्स स्क्रीन टाइम लिमिट सेट सकते हैं. अनवानटेड बातचीत (Unwanted Interactions) पर भी इस फीचर की मदद से रोक लगाई जा सकती है. मेटा के इस फीचर की मदद से टीनेजर्स की ऑनलाइन सुरक्षा बढ़ सकेगी. साथ ही माता-पिता बच्चों को ज्यादा कंट्रोल में रख सकते हैं. अगर बच्चे को App की किसी सेटिंग में बदलाव करना है तो माता-पिता की परमिशन लेनी होगी.
बता दें अगर एक टीनेजर इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाता है तो मेटा 16 वर्ष से कम उम्र के यूजर्स के अकाउंट को डिफॉल्ट ही प्राइवेट रखेगा. इसके अलावा इंस्टाग्राम पर 60 मिनट बिताने के बाद ऐप छोड़ने का नोटिफिकेशन मिल सकेगा. रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक स्लीप मोड भी टीनएजर्स अकाउंट्स में इनबेल होगा.
ये भी पढ़िए
फर्जी Apps अकाउंट में रखी रकम को दीमक की तरह कर सकते हैं चट! ऐसे होगी पहचान
बिना फोन नंबर और बैकअप Email के हो जाएगा Gmail अकाउंट रिकवर! फटाफट जानें ट्रिक