Protect your Electronic Devices from Rain: मानसून के मौसम में कौन बारिश में नहीं भीगना चाहेगा लेकिन आपके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज का भीगना नुकसानदायक हो सकता है. इससे आपके फोन, लैपटॉप,स्मार्टवॉच और हेडसेट खराब हो सकते हैं. लेकिन अब आप अपने गैजेट्स को भी रेनकोट पहनाकर वॉटर प्रूफ बना सकते हैं. अपने डिवाइसेज को पानी से सेफ और ड्राई रखने के लिए अपनाएं ये आसान उपाय.
वेदर प्रूफ बैग का इस्तेमाल करें
अगर आप अपने लैपटॉप को सेफ रखना चाहते है तो कीबोर्ड कवर जरूर लगाएं. ये बैग यूज करने में आसान होते है और लैपटॉप कीबोर्ड को पानी से बचा कर रखते हैं.
सर्ज प्रोटेक्टर है काम का डिवाइस
अचानक से बिजली का वोल्टेज बढ़ने पर आपके टेक गैजेट्स को नुकसान पहुंच सकता है. इसी ओवर पावर से बचने के लिए सर्ज प्रोटेक्टर का इस्तेमाल किया जाता है. यह गैजेट्स को इलेक्ट्रॉनिक शॉक से बचाता है. साथ ही आप इसे यूपीएस डिवाइस की तरह यूज कर सकते हैं.
सिलिका जेल पैक खरीदें
आप जहां भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स रखते है वहां सिलिका जेल पैक्स का इस्तेमाल करें. यह हवा से एक्स्ट्रा नमी सोख लेते हैं और आपके इलेक्ट्रॉनिक्स को पूरी तरह से ड्राई रखेगा.
शर्ट या पैंट में ना रखें
बारिश के मौसम में अपने फोन को शर्ट या पैंट की जेब में बिल्कुल ना रखें. ऐसे में पानी पॉकेट से होकर मोबाइल के पार्ट्स को खराब कर सकता है. खासकर जब आपके फोन में वाटर रेजिस्टेंस के लिए हाई आईपी रेटिंग नहीं हो. ये ना सोचे कि आपका डिवाइस वाटर प्रूफ है और बिना टेंशन के पानी में भीग रहें है.
गैजेट्स को पानी के कॉन्टैक्ट से बचाएं
ऐसी जगहों से दूर रहें जहां आपका डिवाइस पानी के संपर्क में आ सकता है. भारी बारिश में बालकनी, खिड़की या खुली जगह में इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स यूज ना करें. इससे डिवाइस की भीगने की संभावना ज्यादा होती है.