WhatsApp Call Recording Process: आजकल व्हाट्सएप हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है. चैटिंग के साथ-साथ लोग इस्तेमाल कॉलिंग के लिए भी करते हैं. चाहे पर्सनल कॉल हो या प्रोफेशनल डिस्कशन, सभी के लिए व्हाट्सएप कॉल की जा सकती है. ऐसे में कई बार हमें किसी जरूरी कॉल को रिकॉर्ड करने की जरूरत महसूस होती है, ताकि हम बाद में उसे सुन सकें या जरूरी जानकारी नोट कर सकें. लेकिन व्हॉट्सएप में इनबिल्ट रिकॉर्डिंग का कोई फीचर नहीं है. इसलिए कई लोगों को लगता है व्हाट्सएप कॉल्स को रिकॉर्ड नहीं किया जा सकता है. लेकिन, ऐसा नहीं हैं. आइए आपको व्हाट्सएप कॉल्स को रिकॉर्ड करने का आसान तरीका बताते हैं.
WhatsApp कॉल्स को रिकॉर्ड करने का तरीका
व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड करने का थोड़ा अलग होता है. यह स्मार्टफोन्स पर होने वाली नॉर्मल कॉल्स की तरह नहीं होता. जैसा कि हमने पहले बताया कि व्हाट्सएप पर कॉल्स को रिकॉर्ड करने का कोई इनबिल्ट फीचर नहीं होता. इसलिए आप व्हाट्सए के जरिए कॉल्स को रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं. लेकिन, कुछ ऐप्स की मदद से व्हाट्सएप कॉल्स को रिकॉर्ड किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें - AC Gas Leak Scam: एसी के नाम पर लोगों को ऐसे लगाया जाता है चूना, जानें यह क्या है और कैसे बच सकते हैं आप
इस्तेमाल करें ये ऐप्स
आप Cube ACR और Salestrail जैसे कई अन्य कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स की मदद से व्हाट्सएप कॉल्स को रिकॉर्ड कर सकते हैं. इन ऐप्स को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और आसानी से कॉल्स रिकॉर्ड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - iPhone 15 को सस्ते में खरीदने का शानदार मौका, मिल रहा बंपर डिस्काउंट, मिस न करें ऑफर
स्क्रीन रिकॉर्डिंग
व्हाट्सएप कॉल्स को रिकॉर्ड करने का एक और तरीका है और वह है स्क्रीन रिकॉर्ड करना. फोन के स्क्रीन रिकॉर्डिंग फीचर का इस्तेमाल करके आप व्हाट्सएप कॉल्स रिकॉर्ड कर सकते हैं. व्हाट्सएप कॉल शुरू करने के बाद आप फोन पर स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऑन कर सकते हैं. इससे कॉल तो रिकॉर्ड हो जाएगी. लेकिन, रिकॉर्डिंग ऑडियो फाइल के बजाए वीडियो फाइल में सेव होगी. यह रिकॉर्डिंग आपको फोन की गैलरी या फाइल मैनेजर में मिल जाएगी.