trendingNow12684009
Hindi News >>टेक
Advertisement

डिलीट हो चुकी WhatsApp चैट को कैसे करें रिकवर? जान लें ये आसान तरीका

How to Recover WhatsApp Deleted Chat: कभी-कभार गलती से लोग अपनी चैट को डिलीट कर देते हैं. फिर जब दोबारा उनको चैट की जरूरत होती है तो उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसलिए परेशानी से आप छुटकारा पा सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे. 

डिलीट हो चुकी WhatsApp चैट को कैसे करें रिकवर? जान लें ये आसान तरीका
Raman Kumar|Updated: Mar 17, 2025, 06:45 PM IST
Share

WhatsApp Deleted Chat Restore Process: अगर आप व्हाट्सएप यूजर हैं और अपनी डिलीट हो चुकी चैट को रिकवर करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काम का साबित हो सकता है. करोड़ों लोग रोजाना व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं. आमतौर पर इसका यूज चैटिंग करने के लिए किया जाता है. लेकिन, कभी-कभार गलती से लोग अपनी चैट को डिलीट कर देते हैं. फिर जब दोबारा उनको चैट की जरूरत होती है तो उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसलिए परेशानी से आप छुटकारा पा सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे. 

अगर आपने चैट डिलीट करने से पहले रेगुलर बैकअप सेट किया है तो आप आसानी से डिलीट हो चुकी चैट को रीस्टोर कर सकते हैं. आप गूगल ड्राइव (एंड्रॉयड यूजर्स के लिए) पर अपनी व्हाट्सएप चैट का बैकअप ले सकते हैं. इससे आप आसानी से अपनी चैट को रिकवर कर पाएंगे. 

गूगल ड्राइव पर व्हाट्सएप चैट का बैकअप लेने का तरीका

1 - सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp खोलें 
2 - फिर Settings में जाएं और फिर Chat ऑप्शन पर क्लिक करें. 
3 - यहां Chat backup ऑप्शन पर टैप करें.
4 - फिर गूगल ड्राइव पर बैकअप चुनें. 
5 - इसके बाद आपको एक नए पेज पर ले जाया जाएगा जहां आप चुन सकते हैं कि आप कितनी बार अपने चैट का बैकअप लेना चाहते हैं. 
6 - फिर उस गूगल अकाउंट को लिंक करें जहां आप व्हाट्सएप का बैकअप स्टोर करना चाहते हैं. 
7 - फिर यह चुनें कि आप वाई-फाई या मोबाइल डेटा पर बैकअप लेना चाहते हैं. 
8 - इसके बाद बैकअप प्रोसेस शुरू हो जाएगा. 
9 - रेगुलर बैकअप के साथ आपकी चैट हिस्ट्री क्लाउड में स्टोर रहेगी. आप जब चाहें तब इसे रीस्टोर कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - सस्ते में खरीदना है Samsung Galaxy S25 Ultra 5G तो न करें देर, यहां मिल रहा बंपर डिस्काउंट

गूगल ड्राइव से WhatsApp चैट रीस्टोर करने का तरीका

1 - चैट रीस्टोर करने के लिए अपने फोन में WhatsApp अनइंस्टॉल करके दोबारा डाउनलोड करें. 
2 - फिर अपने नंबर को वेरफाई करें. 
3 - एक बार जब ऐप आपके नंबर को पहचान लेता है, तो यह ऑटोमैटिकली Google Drive पर स्टोर किसी भी पिछले बैकअप का पता लगा लेगा. 

यह भी पढ़ें - Android से iPhone में कैसे ट्रांसफर करें डेटा? जान लें इसका आसान तरीका

4 - आपको एक मैसेज में पूछा जाएगा कि क्या आप अपनी चैट हिस्ट्री को रीस्टोर करना चाहते हैं. 
6 - यहां आप रीस्टोर पर क्लिक करें.
7 - प्रोसेस पूरा होने के बाद आपकी डिलीट हुई चैट रीस्टोर हो जाएगी. 

Read More
{}{}