trendingNow12706365
Hindi News >>टेक
Advertisement

फेसबुक पर दिनभर Videos देखने पर भी नहीं खत्म होगा डेटा! कमाल की ट्रिक बचा लेगी एक्सट्रा खर्चा

Facebook Tips: फेसबुक पर कम डेटा खर्च करते हुए ज्यादा वीडियो का मजा आप ले सकते हैं. ऐसा करके मोबाइल डेटा की सेविंग आप कर सकते हैं. साथ ही आपको बार-बार रिचार्ज करवाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Apr 05, 2025, 10:17 AM IST
Share

Facebook Tips and Tricks: फेसबुक के वीडियो सेक्शन की फीड में कई तरह के वीडियो सजेशन में शो होते हैं. इसमें कॉमेडी सीरियल के साथ मूवी के क्लिप्स भी शामिल हैं. एक बार देखने लगे तो समय कब निकल जाता है पता ही नहीं चलता.

फेसबुक पर वीडियो देखने में डेटा भी ज्यादा खर्च होता है. पूरे दिन लगातार वीडियो स्ट्रीमिंग करने की वजह से डेटा जल्द ही खत्म हो जाता है. ऐसे में एक बार फिर रिचार्ज का खर्चा करना पड़ता है, लेकिन क्या आपको पता है कि फेसबुक पर एक ऐसी सेटिंग मौजूद है जिसकी मदद से आपका डेटा कम खर्च होगा. साथ ही आपको बार-बार डेटा का रिचार्ज भी करवाने की झंझट से मुक्ति मिल सकती है.

छुट्टी का दिन हो या वीकेंड हो ज्यादातर लोग फेसबुक पर वीडियो देखना पसंद करते हैं लेकिन कई बार डेटा पैक खत्म होने जाने पर वीडियो का मजा अधूरा ही रह जाता है. ऐसे में या तो रिचार्ज करवाना पड़ता है या फिर हॉटस्पॉट की मदद मांगकर काम चलाना पड़ता है. अगर दोनों की ऑप्शन नहीं है तो फिर ज्यादातर लोग वीडियो देखने का आइडिया ड्रॉप कर देते हैं. लेकिन अब आपको इस टेंशन से मुक्ति मिल जाएगी. आपको बताते हैं कैसे.

फेसबुक पर कम डेटा खर्च में वीडियो कैसे देखें

सबसे पहले फेसबुक ओपन करें.

इसके बाद वीडियो सेक्शन में किसी भी एक वीडियो को प्ले करें.

नीचे की ओर राइट कॉर्नर पर आपको थ्री डॉट्स (⋮) पर टैप करना है

इस पर टैप करते ही आपको Quality Settings का ऑप्शन नजर आएगा.

इस पर टैप करते ही आपको Data Saver का ऑप्शन नजर आएगा.

जैसा ही आप इस ऑप्शन को ऑन कर लेते हैं तो वीडियो देखने पर डेटा कम खर्च होगा.

आप चाहें तो  Quality Settings में Quality पर टैप कर के अपनी इच्छा अनुसार भी वीडियो क्वालिटी का चयन कर सकते हैं.

ये भी पढ़िए

कहीं गर्लफ्रेंड बनाने के लिए Instagram का इस्तेमाल तो नहीं कर रहा बच्चा? ऐसे मिलेगी पेरेंट्स को खबर

500 रुपये से भी कम में मिलेगी 84 दिनों की वैलिडिटी; ये हैं Jio, Airtel और Vi के पैसा वसूल प्लान्स!
 

Read More
{}{}