WhatsApp जब पहली बार लॉन्च किया गया था तब शायद किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि यह ऐप हम सभी की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन जाएगा. आज हमें दोस्तों से बात करनी हो, किसी को अपनी लोकेशन भेजनी हो या कोई OTP या डॉक्यूमेंट्स ही क्यों न लेने हो, इस तरह के सभी कामों को वाट्सऐप ने हमारे लिए आसान बना दिया है. हालांकि, हैकर्स की नजर से हमारी सबसे प्राइवेट ऐप WhatsApp भी आज सुरक्षित नहीं रह पाई है.
फीचर का नाम
WhatsApp पर आज आप और हम सभी काफी हद तक निर्भर हो चुके हैं. ऐसे में हैकर्स ने इसे भी अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है. कहीं आपका व्हाट्सऐप भी तो खतरे में नहीं है. ऐसे में WhatsApp ने ही अपने हर यूजर को एक ऐसा फीचर दिया है जिससे वह अपने ऐप और अपनी प्राइवेसी को बरकरार रख सकते हैं, और इस फीचर का नाम है Two Factor Authentication (2FA). अगर आपने अब तक इसे ऑन नहीं किया है तो तुरंत कर लीजिए.
नहीं हो पाएगा हैक
Two-Factor Authentication एक ऐसा सिक्योरिटी लेयर है जिससे आपका WhatsApp अकाउंट एक्सेस होने से बचा रहता है. इस फीचर को ऑन करने के बाद अगर कोई नए डिवाइस में आपका WhatsApp लॉगिन करने की कोशिश करेगा तो, उसे 6 digit PIN बताना अनिवार्य होगा, जो सिर्फ आपको ही पता होगा. यानी अगर कोई आपका व्हाट्सऐप हैक करने के लिए आपका मोबाइल नंबर और OTP भी डाल देता है तो भी वह आपका व्हाट्सऐप अकाउंट लॉगिन नहीं कर पाएगा.
चलिए जानते हैं कैसे WhatsApp में Two-Factor Authentication ऑन करना है:-
1. सबसे पहले WhatsApp ऐप खोलिए.
2. अब Settings ऑप्शन पर टैप कीजिए.
3. फिर Account सेक्शन में जाएं.
4. यहां आपको Two-step verification का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर टैप कर दें.
5. अब Enable के ऑप्शन पर टैप करें
6. एक 6-digit का पिन यहां सेट करें, जो आपको याद रखना होगा.
7. अगर आप चाहें तो एक ईमेल एड्रेस भी जोड़ सकते हैं, ताकि पिन भूलने पर आपको यहां से मदद मिल सके.
8. अब Done पर टैप कर दें. आपका Two-Factor Authentication एक्टिव हो चुका है.