ChatGPT in Safari: आजकल ChatGPT सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला AI टूल बन गया है. बहुत से लोग अब अपने काम के लिए इसका इस्तेमाल करने लगे हैं. लेकिन इसकी सबसे बड़ी कमी यह है कि इस पर कुछ भी सर्च के लिए यूजर को अपने फोन में एक अलग ऐप इंस्टॉल करना पड़ता है या ब्राउजर में ChatGPT को अलग से खोलना पड़ता है.
डिफॉल्ट सर्च इंजन
सोचिए, अगर आप सीधे Safari में कुछ भी टाइप करें और आपको एक नॉर्मल सर्च इंजन की तरह जवाब मिल जाए तो कितना अच्छा हो. हालांकि ChatGPT सीधे तौर पर सर्च इंजन के रूप में उपलब्ध नहीं है, लेकिन ऐसे तरीके जरूर हैं जिनसे आप इसे Safari में डिफॉल्ट सर्च इंजन के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे.
पहले डेस्कटॉप पर गूगल क्रोम के साथ ऐसा किया जा सकता था जब ChatGPT सर्च लॉन्च हुआ था. लेकिन अब यही काम Safari मोबाइल ऐप पर भी किया जा सकता है. इसका मतलब है कि iPhone और iPad यूजर्स अब सीधे ChatGPT सर्च का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - सजने वाला है स्मार्टफोन्स का मेला! सस्ते में मिलेंगे प्रीमियम फोन, जानें डिटेल्स
iPhone पर ChatGPT को डिफॉल्ट सर्च इंजन बनाने का तरीका
1. सबसे पहले अपने iPhone पर Apple App Store से ChatGPT ऐप डाउनलोड करके सेटअप कर लें.
2. इसके बाद अपने iPhone पर सेटिंग्स ऐप खोलें.
3. फिर नीचे स्क्रॉल करके ऐप्स पर जाएं और Safari सर्च करें.
4. Safari सेटिंग्स में नीचे स्क्रॉल करें और एक्सटेंशन पर टैप करें.
5. आपको ChatGPT सर्च को अनुमति देने का ऑप्सन दिखेगा. इसे चालू करें.
6. आप प्राइवेट ब्राउजिंग के लिए भी ChatGPT सर्च को चालू कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - Rs 7 में रोज मिलेगा 3GB डेटा, BSNL का यह प्लान है पैसा वसूल, जानें फायदे
7. आपको google.com के लिए भी परमिशन सेटिंग दिखेगी, इसे भी इनेबल करें.
8. इसके बाद Safari ऐप खोलें और मेनू आइकन पर टैप करें.
9. यहां Manage Extension पर टैप करें.
10. इसके बाद लिस्ट से ChatGPT सर्च को चालू करें.
11. अब जब भी आप एड्रेस बार में कुछ भी सर्च करेंगे, तो वह ChatGPT के माध्यम से होगा. चैटजीपीटी अब आपके लिए वेब ब्राउज कर सकता है, इसलिए यह आपको ऑनलाइन मिली लेटेस्ट जानकारी के आधार पर जवाब देगा.