trendingNow12753842
Hindi News >>टेक
Advertisement

हैलो-हैलो चिल्लाने पर भी नहीं पहुंच रही फोन में आवाज, नेटवर्क की प्रॉब्लम ऐसे होगी दूर!

Tech Tips: फोन में नेटवर्क की समस्या हो तो कई कामों को करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. आप कुछ टिप्स को अपनाकर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: May 12, 2025, 09:19 AM IST
Share

Smartphone Tips: स्मार्टफोन के जरिए किसी से फोन पर बात करते समय नेटवर्क की प्रॉब्लम हो तो काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. ऐसे में बातचीत भी आधी-अधूरी रह सकती है और मूड ऑफ हो सकता है. आप स्मार्टफोन के नेटवर्क की प्रॉब्लम को फिक्स कर सकते हैं.

फोन में नेटवर्स प्रॉब्लम को कैसे करें सॉल्व

कई बार तेज-तेज हैलो-हैलो चिल्लाने पर भी नहीं पहुंच रही फोन में आवाज, नेटवर्क की प्रॉब्लम ऐसे होगी दूर! चिल्लाने पर भी सामने वाले शख्स तक आपकी आवाज नहीं पहुंच पाती है, तो कई बार कॉल के बीच में ही बात कट हो जाती है. नेटवर्क प्रॉब्लम की वजह से ये समस्या हो सकती है.

फोन को रिस्टार्ट करें

अगर बार-बार फोन में नेटवर्क फ्लकचुएट हो रहा है तो फोन को रीस्टार्ट करना बेहतर ऑप्शन रहता हैं. फोन को एक से दो बार रीस्टार्ट करने से इस समस्या से मुक्ति मिल सकती है.

एयरप्लेन मोड का करें यूज

अगर फोन को रीस्टार्ट नहीं करना चाहते हैं तो फोन का एयरप्लेन मोड ऑन कर के उसे ऑफ कर सकते हैं. ऐसा करने से नेटवर्क की प्रॉब्लम सॉल्व हो सकती है.

नेटवर्क सेटिंग्स को रीसेट करें

अगर ऊपर के दोनों ऑप्शन काम नहीं कर रहे यानी नेटवर्क प्रॉब्लम फिर भी हो तों फोन की नेटवर्क सेटिंग्स में जाकर उसे रीसेट कर दें. नेटवर्स की रीसेट करने से प्रॉब्लम से छुटकारा मिल सकता है.

सिम निकालें और दोबारा लगाएं

सब कुछ करने के बाद भी नेटवर्क प्रॉब्लम हो तो सिम कार्ड को स्मार्टफोन में से निकालकर दोबारा लगाएं. ऐसे कर के फोन के नेटवर्क प्रॉब्लम को दूर किया जा सकता है. 

ये भी पढ़िए 

कमरा ठंडा होने के बाद AC अपने आप ही हो जाएगा बंद! इस तरह से बचेगा बिजली का बिल

अब जानवरों से बात कर सकेंगे आप! नई टेक्नोलॉजी ने मचाया धमाल, जानिए इसके बारे में A To Z

Google Chrome ब्राउजर का इस्तेमाल करना होगा सेफ! स्कैमर्स को मुंह तोड़ जवाब देगा ये फीचर
 

Read More
{}{}