trendingNow12774983
Hindi News >>टेक
Advertisement

2 डिवाइस पर 1 ही नंबर से कैसे चलाएं WhatsApp? फटाफट जान लें ये गजब Trick

How to Use one WhatsApp in Two Smartphones: आपके पास एक पर्सनल फोन और एक दूसरा फोन है जिसे आप काम के लिए इस्तेमाल करते हैंया आप अपने बिजनेस के लिए एक ही नंबर से दोनों फोन पर WhatsApp चलाना चाहते हैं. अच्छी खबर यह है कि अब WhatsApp पर एक ऐसा फीचर पेश है जिससे यह मुमकिन है.

2 डिवाइस पर 1 ही नंबर से कैसे चलाएं WhatsApp? फटाफट जान लें ये गजब Trick
Raman Kumar|Updated: May 27, 2025, 12:00 PM IST
Share

WhatsApp Companion Mode: क्या आप एक ही WhatsApp नंबर को दो अलग-अलग डिवाइस पर इस्तेमाल करना चाहते हैं? शायद आपके पास एक पर्सनल फोन और एक दूसरा फोन है जिसे आप काम के लिए इस्तेमाल करते हैं या आप अपने बिजनेस के लिए एक ही नंबर से दोनों फोन पर WhatsApp चलाना चाहते हैं. अच्छी खबर यह है कि अब WhatsApp पर एक ऐसा फीचर पेश है जिससे यह मुमकिन है.

पहले एक WhatsApp अकाउंट को एक समय में केवल एक ही स्मार्टफोन पर चलाया जा सकता था. लेकिन अब WhatsApp के Companion Mode के जरिए आप एक ही व्हाट्सएप नंबर को एक प्राइमरी फोन और चार अन्य लिंक किए गए डिवाइस (जिसमें दूसरा फोन या डिवाइस भी शामिल है) पर चला सकते हैं. यह फीचर आपके लिए कई तरह से फायदेमंद हो सकता है, खासकर तब जब आप अलग-अलग फोन का इस्तेमाल करते हैं और एक ही नंबर से व्हाट्सएप चलाना चाहते हैं.

कैसे चलाएं एक ही WhatsApp नंबर को दो फोन पर?

यह प्रक्रिया बेहद आसान है और इसके लिए आपको किसी थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत नहीं है. सबसे पहले जिस दूसरे फोन पर आप WhatsApp चलाना चाहते हैं, उस पर WhatsApp ऐप इंस्टॉल करें.

यह भी पढ़ें - फोन पर आने वाली स्पैम कॉल्स के हो गए हैं परेशान? जानें इन्हें बंद करने का तरीका?

प्राइमरी फोन को लिंक करें

दूसरे फोन पर WhatsApp खोलें. आपको फोन नंबर डालने का ऑप्शन दिखेगा.
इस स्क्रीन पर आपको ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर क्लिक करें और फिर Companion Mode ऑप्शन पर टैप करें.
अब आपको एक QR कोड दिखाई देगा.

यह भी पढ़ें - डेटा पैक रिचार्ज होने के बाद भी फोन में नहीं चल रहा इंटरनेट? अपनाएं ये ट्रिक्स, मिलेगी धांसू स्पीड

प्राइमरी फोन से स्कैन करें

1. अपने प्राइमरी फोन (जिस पर आपका WhatsApp पहले से चल रहा है) पर WhatsApp खोलें.
2. सेटिंग्स (Settings) में जाएं.
3. फिर Linked Devices ऑप्शन पर टैप करें.
4. इसके बाद अपने प्राइमरी स्मार्टफोन के कैमरे से दूसरे फोन पर दिख रहे QR कोड को स्कैन करें.
5. एक बार स्कैन पूरा होने के बाद आपका WhatsApp अकाउंट दूसरे फोन पर भी सिंक हो जाएगा.
6. अब आप एक ही WhatsApp नंबर से दोनों फोन पर मैसेज भेज और प्राप्त कर सकते हैं. इसमें चैट्स, मीडिया और कॉल हिस्ट्री भी सिंक हो जाती है.

Read More
{}{}