trendingNow12776447
Hindi News >>टेक
Advertisement

WhatsApp Trick: एक फोन पर कैसे चलाएं दो व्हाट्सएप अकाउंट, जान लें इसका आसान तरीका

Two WhatsApp Account in one Smartphone: व्हाट्सएप पर यूजर्स की सुविधा के लिए कई फीचर्स मिलते हैं. इन्हीं में से एक फीचर है, जो यूजर्स को एक ही डिवाइस पर दो अलग-अलग नंबरों से व्हाट्सएप चलाने की सुविधा देता है. 

WhatsApp Trick: एक फोन पर कैसे चलाएं दो व्हाट्सएप अकाउंट, जान लें इसका आसान तरीका
Raman Kumar|Updated: May 28, 2025, 12:25 PM IST
Share

WhatsApp Multi Account Feautre: आजकल ज्यादातर लोग अपने स्मार्टफोन पर WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं. यह कम्यूनिकेशन का सबसे आसान तरीका बन गया है. लोग इसका यूज अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों से बात करने के लिए करते हैं. लेकिन, कई लोग अलग-अलग कामों के लिए कामों के लिए अलग-अलग नंबर से व्हाट्सएप इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, जैसे ऑफिस और परिवार के लिए अलग अकाउंट. ऐसे में लोगों को एक ही फोन को दो व्हाट्सएप अकाउंट चलाने की जरूरत पड़ती है. ऐसे में सवाल उठता है कि यह कैसे किया जाए. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

आपको बता दें कि WhatsApp पर यूजर्स की सुविधा के लिए कई फीचर्स मिलते हैं. कंपनी समय-समय पर नए-नए फीचर्स भी लाती रहती है. इन्हीं में से एक फीचर है, जिसका नाम मल्टी अकाउंट फीचर है. यह फीचर यूजर्स को एक ही डिवाइस पर दो अलग-अलग नंबरों से व्हाट्सएप चलाने की सुविधा देता है. सबसे अच्छी बात है कि इसके लिए आपको अलग से दूसरा ऐप भी डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है बल्कि, व्हाट्सएप के अंदर ही ऐसा किया जा सकता है. आप सोच रहे होंगे कि यह कैसे होगा. आइए आपको बताते हैं. 

कैसे चलाएं एक फोन में दो व्हाट्सएप अकाउंट 

1. सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सएप खोलें. 
2. फिर होम स्क्रीन पर ऊपर दाएं कोने में तीन बिंदुओं पर क्लिक करें. 

यह भी पढ़ें - WhatsApp Image Scam: इधर फोटो डाउनलोड और उधर अकाउंट खाली! जानें कैसे काम करता है यह स्कैम

3. इसके बाद एक पॉप-अप मेन्यू खुलेगा. इसमें सेटिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करें. 
4. फिर पेज पर सबसे ऊपर लिखे अपने नाम के बगल में बने प्लस आइकन पर क्लिक करें. 
5. इसके बाद Add account ऑप्शन पर क्लिक करें. 
6. यहां आप अपने दूसरे नंबर से व्हाट्सएप सेटअप कर पाएंगे. 

यह भी पढ़ें - लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! इस शहर में सबको फ्री में मिलेगा ChatGPT प्लस का सब्सक्रिप्शन

आसानी से मिलेंगे नोटिफिकेशंस

सेटअप पूरा होने के बाद आप अपने फोन पर दो अलग-अलग नंबरों से व्हाट्सएप इस्तेमाल कर पाएंगे. आप आसानी से अपने दोनों नंबरों से चलने वाले व्हाट्सएप के बीच स्विच कर पाएंगे. साथ ही आपको दोनों पर आने वाले नोटिफिकेशंस का पता चलता रहेगा. यह बहुत ही काम का फीचर है जो यूजर्स को अपने व्हाट्सएप अकाउंट्स को मैनेज करने की सुविधा देता है. 

 

Read More
{}{}