trendingNow12704994
Hindi News >>टेक
Advertisement

AI से कैसे जनरेट होगी फोटो? टेक्स्ट लिखवाने के लिए क्या करना होगा,5 प्वाइंट में मिलेगा हर सवाल का जवाब!

Tech Tips: Ai का इस्तेमाल कैसे करते हैं, इसकी मदद से फोटो और टेक्स्ट कैसे जनरेट होगा. एआई टूल्स कौन से हैं? जानिए 5 प्वाइंट में Ai से जुड़े सारे सवालों का जवाब.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Apr 04, 2025, 06:26 AM IST
Share

How to use AI: एआई के कारण दुनिया तेजी से बदल रही है. किसी भी टॉपिक पर एआई की मदद से जानकारी ली जा सकती है. इतना ही नहीं एआई की मदद से फोटो भी जनरेट की जा सकती है. आपको बताते हैं कि एआई का इस्तेमाल कैसे किया जाता है?

क्या है एआई (What is AI)

AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) जिसे हिंदी में कृत्रिम बुद्धिमत्ता कहा जाता है. ये एक ऐसी तकनीक है, जिसके जरिए कंप्यूटर, मशीन या सॉफ्टवेयर इंसानों की तरह सोचने, समझने, सीखने और निर्णय लेने की क्षमता हासिल करता है.

कैसे काम करता है  

जब AI को कोई नया इनपुट मिलता है, तो यह सीखे गए डेटा और एल्गोरिदम के आधार पर सही निर्णय लेने की कोशिश करता है. AI मशीन लर्निंग (Machine Learning) और डीप लर्निंग (Deep Learning) एल्गोरिदम का इस्तेमाल करता है.

बेस्ट AI टूल्स कौन-कौन से हैं

हालांकि कई तरह के AI टूल्स आपको गूगल पर मिल जाएंगे. लेकिन आप चाहें तो फोटो या टेक्स्ट को जनरेट करने के लिए ग्रोक (Grok), गूगल जेमिनी (Gemini) चैट जीपीटी (Chatgpt) का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको किसी विषय में जानकारी चाहिए हो तो WhatsApp पर मौजूद मेटा के AI टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

कैसे करें AI का इस्तेमाल

AI का इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले अपने गूगल अकाउंट से साइन इन करना होगा. इसे और आसान भाषा में समझाएं तो अगर आप Chatgpt Ai का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो पहले गूगल पर Chatgpt Ai  लिखकर सर्च करें. इसके बाद इसकी साइट पर जाकर ऊपर राइट कॉर्नर से लॉग इन (Log In) करें. अगर आपको फोटो जनरेट करनी हो तो इसके संबंधित प्रॉम्प्ट (Prompt) लिखना होगा और अगर आपको Ghibli फोटो बनानी है तो पहले AI के चैटबॉट में  फोटो अपलोड करें और फोटो के नीचे प्रॉम्प्ट लिखें  (Convert To Ghibli) ऐसा करते ही Ai फोटो को जनरेट कर सकता है. प्रॉम्प्ट (Prompt) लिखकर ही आप AI की मदद से टेक्स्ट भी लिखवा सकते हैं.हालांकि कुछ एआई टूल का इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने पड़ सकते हैं.

AI का यूज कहां कर सकते हैं?

अगर आप एक वीडियो क्रिएटर हैं तो आप एआई की मदद से स्क्रिप्ट लिखवा सकते हैं. इसके अलवा कई एआई टूल्स ऐसे भी हैं जो फोटो को वीडियो के फॉर्मेट में बदल सकने में सक्षम हैं.

ये भी पढ़िए

Jio के पैसा वसूल रिचार्ज प्लान्स! Netflix-Amazon Prime के साथ मजा होगा दोगुना

2X स्पीड से भागेगा फेसबुक पर वीडियो, 89% लोगों को नहीं पता है कमाल की ट्रिक!

Read More
{}{}