trendingNow12715161
Hindi News >>टेक
Advertisement

बूढ़े होकर कैसे दिखेंगे आप? AI दिखाएगा भविष्य की झलक! जानें कैसे

How you look when grow old: क्या आपने कभी सोचा है कि आप बड़े होकर या बूढ़े होकर कैसे दिखेंगे? AI की मदद से आप यह देख सकते हैं सकते हैं. आइए आपको इसका तरीका बताते हैं. 

बूढ़े होकर कैसे दिखेंगे आप? AI दिखाएगा भविष्य की झलक! जानें कैसे
Raman Kumar|Updated: Apr 12, 2025, 11:00 PM IST
Share

Artificial Intelligence: आजकल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का जमाना है और लोग अपने ज्यादातर कामों के लिए AI का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि आप बड़े होकर या बूढ़े होकर कैसे दिखेंगे? AI की मदद से आप यह देख सकते हैं सकते हैं और ChatGPT इसमें आपकी मदद कर सकता है. यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आपको आपकी 40, 50 और 60 की उम्र के फोटो बनाकर दिखा सकता है. यह काफी आसान है और आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके ऐसा कर सकते हैं. आइए आपको इसका प्रोसेस बताते हैं. 

ChatGPT दिखाएगा भविष्य की झलक

अपनी अभी की एक फोटो अपलोड करें

भविष्य में आप कैसे दिखेंगे यह देखने के लिए चैटजीपीटी पर अपनी हाल की एक फोटो अपलोड करें. एक साफ और सामने से ली गई फोटो सबसे अच्छा काम करती है. 

प्रॉम्प्ट दें

फोटो अपलोड करने के बाद आप चैटजीपीटी से पूछ सकते हैं कि आप एक खास उम्र में कैसे दिख सकते हैं. आप इन निर्देशों का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे - 

1. क्या आप मुझे इस फोटो के आधार पर दिखा सकते हैं कि मैं अपनी 40 की उम्र में कैसा दिखूंगा?
2. मेरी अपलोड की हुई फोटो का इस्तेमाल करके मेरी 50 की उम्र की एक फोटो बनाने में मेरी मदद करें.
3. मैं अपनी 60 की उम्र में कैसा दिख सकता हूँ? मेरी अपलोड की हुई तस्वीर के आधार पर दिखाएं. 
4. आप अलग-अलग फोटो भी मांग सकते हैं, जैसे मेरी तीन तस्वीरें दिखाएं 40, 50 और 60 की उम्र की.

यह भी पढ़ें - WhatsApp Image Scam: व्हाट्सएप पर फोटो भेजकर ठग रहे स्कैमर, जानें बचने के तरीके

फोटो बनने का इंतजार करें

चैटजीपीटी आपकी रिक्वेस्ट को प्रोसेस करेगा और आपको एक एआई-द्वारा बनाई हुई फोटो दिखाएगा कि आप चुनी हुई उम्र में कैसे दिख सकते हैं. ध्यान रखें कि यह सिर्फ एक अनुमान है और हो सकता है कि आप असलियत में वैसे न दिखें. 

यह भी पढ़ें - सस्ते में iPhone 15 खरीदने का बड़ा मौका, मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानें ऑफर

बेहतर फोटो के लिए टिप्स

1. अच्छी क्वालिटी और अच्छी रोशनी वाली फोटो का इस्तेमाल करें. आप जितनी अच्छी फोटो अपलोड करेंगे रिजल्ट उतना अच्छा मिलने में मदद मिलेगी. 
2. ज्यादा मेकअप या फिल्टर वाली फोटो न इस्तेमाल करें ताकि बदलाव असली जैसा दिखे.
3. आप अपनी हेयरस्टाइल या दाढ़ी-मूंछ में कुछ खास बदलाव करवाना चाहते हैं तो उसके बारे में बता सकते हैं. 

Read More
{}{}