trendingNow12715629
Hindi News >>टेक
Advertisement

16GB रैम और 16 इंच का बड़ा 2K डिस्प्ले; इतनी कीमत के साथ लॉन्च हुई HP की OmniBook 5 लैपटॉप सीरीज

16GB रैम और 16 इंच के बड़े 2K डिस्प्ले के साथ HP OmniBook 5 लैपटॉप सीरीज लॉन्च हो चुकी है. जानिए इस लैपटॉप की कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल्स.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Apr 13, 2025, 02:00 PM IST
Share

HP New Laptop: भारत में HP ने अपने लैपटॉप OmniBook 5 सीरीज लॉन्च कर दी है. कंपनी ने AMD Ryzen AI 300 Series के प्रोसेसर HP OmniBook 5 लैपटॉप सीरीज में यूज किया है.

इस लैपटॉप को सीरीज के दो वेरिएंट्स हैं जिनमें Ryzen AI 5 340 मॉडल और Ryzen AI 7 350 मॉडल शामिल है. दोनों ही मॉडल्स में बिल्ट-इन NPU (50 TOPS) देखने को मिल जाता है. 

डिस्प्ले की बात करें तो लैपटॉप में 16 इंच का डिस्प्ले लगा है जिसमें 2K WQXGA रिजॉल्यूशन है. 300 निट्स की ब्राइटनेस लैपटॉप में सपोर्ट करती है. लैपटॉप में 16 जीबी रैम है. साथ ही 512GB तक SSD स्टोरेज है.  Windows 11 Home पर लैपटॉप रन करते हैं इसके अलावा 1 साल का Microsoft 365 सब्सक्रिप्शन यूजर्स को मिलता है. साथ ही लाइफटाइम के लिए ऑफिस 2024 का लाइसेंस यूजर्स को मिलेगा. लैपटॉप 43 Wh बैटरी से लैस हैं जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं. कंपनी की माने तो लैपटॉप 50% तक 30 मिनट में चार्ज हो सकते है.

HP OmniBook 5 लैपटॉप की कीमत

कीमत की बात करें तो  Ryzen AI 5 340 मॉडल की कीमत 75,990 रुपये है. वहीं Ryzen AI 7 350 मॉडल  की कीमत 87,990 रुपये है. प्री-ऑर्डर लैपटॉप के शुरू हो गए हैं. ई-कॉमर्स साइट अमेजन से इन्हें बुक कर सकते हैं. 4000 रुपये तक का डिस्काउंट भी कंपनी दे रही है. 

इसके अलावा 6 महीने के नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन पर भी लैपटॉप को खरीदा जा सकता है. 17 अप्रैल से लैपटॉप की सेल शुरू होगी. अमेजन के अलावा HP की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ HP World और अन्य रिटेल स्टोर्स से इन लैपटॉप को खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़िए 

WhatsApp पर इस तरह से 1 मिनट में शो हो जाएगी हैवी Video फाइल्स! नहीं होगी स्टोरेज की कमी

फोन को बार-बार चार्ज लगाने का टंटा खत्म! 48 घंटों के बाद लॉन्च होगा 7800mAh बैटरी वाला फोन

Read More
{}{}