WhatsApp Tips And Tricks: इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए WhatsApp का इस्तेमाल दुनियाभर के यूजर्स कर रहे हैं. WhatsApp के जरिए फटाफट से किसी को भी मैसेज भेजा जा सकता है. कई बार ऐसा होता ही जल्दबाजी में या गलती से गलत मैसेज ऑफिशियल ग्रुप में सेंड हो सकता है.
अगर ऐसा हो गया है तो आप झटपट उसे डिलीट कर के हटा सकते हैं. अगर आप WhatsApp पर मैसेज को डिलीट नहीं करना चाहते तो WhatsApp पर मैसेज को एडिट भी कर सकते हैं. WhatsApp मैसेज एडिट फीचर बहुत काम का फीचर है जिससे आप अपने भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकते हैं. मतलब गलती से भेजे गए मैसेज को बिना डिलीट किए सुधार सकते हैं.
WhatsApp Edit Message फीचर की मदद से आप किसी भी भेजे गए मैसेज को 15 मिनट के अंदर एडिट कर सकते हैं. इससे गलती से किए गए मैसेज में सुधार हो सकता है.
कैसे करें WhatsApp पर मैसेज को एडिट
सबसे पहले WhatsApp ओपन करें.
उस चैट में जाएं जहां आपने मैसेज भेजा है.
भेजे हुए मैसेज पर लॉन्ग प्रेस (long press) करें.
ऊपर की ओर आपको Edit का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर टैप करें
अब टेक्स्ट को एडिट करें.
इसके बाद सेव कर दें.
अगर आप मैसेज को एडिट नहीं करना चाहते तो मैसेज को डिलीट भी कर सकते हैं. WhatsApp का Delete for Everyone फीचर तब बहुत काम आता है जब आप कोई गलत मैसेज, गलत फोटो, या गलत चैट में कुछ भेज देते हैं, और आप चाहते हैं कि सामने वाला उसे ना पढ़ सके या हटा दिया जाए.
WhatsApp पर Delete for Everyone फीचर का इस्तेमाल कैसे करें
उस चैट में जाएं जाएं आपने मैसेज भेजा है.
उस मैसेज पर लॉन्ग प्रेस (Long Press) करें जिसको डिलीट करना है.
ऊपर डिलीट का आइकन दिखाई देगा, उस पर टैप करें.
अब दो विकल्प आएंगे-
Delete for Me (सिर्फ आपके पास से हटेगा)
Delete for Everyone यानी सेंडर और रिसिवर दोनों के पास से मैसेज हट जाएगा.
Delete for Everyone पर टैप करें.
ये भी पढ़िए
टेंशन को टाटा करने के आ गए दिन! सरकार ने बताए 8 टिप्स; WhatsApp स्कैम का नहीं हो पाएंगे शिकार
अब नहीं हैक हो पाएगा आपका Smartphone! इस तरह नोटिफिकेशन से मिलेगा अलर्ट