Smartphone Tips: स्मार्टफोन का इस्तेमाल आज हर कोई कर रहा है. कई कामों को स्मार्टफोन के जरिए मिनटों में किया जा सकता है. लेकिन गर्मियों में स्मार्टफोन का यूज करते समय कुछ बातों का ध्यान देना चाहिए नहीं तो स्मार्टफोन ब्लास्ट भी हो सकता है.
गर्मियों में मोबाइल फोन ब्लास्ट होने के मामले बढ़ सकते हैं. इसके पीछे कुछ कारण हो सकते हैं. आप सतर्क रहकर ऐसे हादसों से बच सकते हैं. कुछ संकेत मोबाइल में ब्लास्ट से पहले मिलने लगते हैं जिन्हें इग्नोर नहीं करना चाहिए.
स्मार्टफोन की स्क्रीन का ब्लर होना
अगर स्मार्टफोन की स्क्रीन ब्लर हो रही है या स्क्रीन में पूरी तरह डार्कनेस आ गई है तो अलर्ट होने की जरूरत है. इस वजह से मोबाइल की बैटरी फट सकती है.
फोन का बार-बार हैंग होना
अगर आपका फोन बार-बार हैंग हो जाता है, साथ ही स्मार्टफोन में किसी भी App में प्रोसेसिंग स्लो हो रही है. ऐसे में स्मार्टफोन पर ज्यादा लोड पड़ता है. ऐसे में मोबाइल ब्लास्ट हो सकता है.
ओवरहीटिंग (Overheating):
इसके अलावा अगर किसी से भी फोन पर बात करते समय फोन सामान्य रूप से ज्यादा गर्म हो जाता है तो भी फोन के ब्लास्ट होने के चांस बढ़ सकते हैं. वहीं, तेज धूप में या गर्म जगह पर फोन रखने से फोन का टेंपरेचर बढ़ जाता है, इस वजह से स्मार्टफोन की बैटरी ब्लास्ट हो सकती है.
क्या-क्या नहीं करें?
फोन को चार्ज पर लगाकर लगातार इस्तेमाल करना: गेम खेलना या वीडियो देखना फोन को ओवरलोड कर देता है, जिससे बैटरी जल्दी गर्म होती है. इसी वजह से फोन को चार्ज पर लगाकर यूज नहीं करना चाहिए.
डुप्लीकेट चार्जर या बैटरी का इस्तेमाल: लोकल या नकली चार्जर और बैटरी खराब क्वालिटी के होते हैं, जो ओवरवोल्टेज या शॉर्ट सर्किट का कारण बन सकते हैं.
ये भी पढ़िए
24 घंटों में से कितने घंटे चलाना चाहिए AC? जिससे मशीन की सालों साल बढ़ जाए लाइफ
'टेक्नोलोजिया'! टेक्नोलॉजी का ऐसा इस्तेमाल देख चकरा जाएगा सिर; देखें, तिकड़म और जुगाड़ का तड़का